केवल क्राइम ही नहीं इस मामले में भी आगे हैं राजस्थान: 32 हजार से ज्यादा लोग कर रहे ये बड़ा काम, देश में है 2nd

Published : Feb 28, 2023, 11:53 AM IST
blood donation

सार

राजस्थान में लगातार बढ़ रही क्राइम घटनाओं के चलते राज्य देश में टॉप 5 में माना जाता है। लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे की अपराध में ही नहीं बल्कि ब्लड डोनेट करने के मामले में भी देश में आगे है। यहां हर साल करीब 30 हजार लोग रक्तदान कर रहे है।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के चलते प्रदेश को अपराध के मामले में देश में टॉप 5 राज्यों में माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं केवल अपराध ही नहीं बल्कि राजस्थान ब्लड डोनेट करने के मामले में भी देश में आगे है। राजस्थान में हर साल करीब 30 हजार से ज्यादा लोग रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचाते हैं। हाल ही में केंद्र सरकार की संस्था द्वारा ब्लड डोनेशन की एक रिपोर्ट जारी की गई है। जिसके मुताबिक राजस्थान में ब्लड डोनेशन के मामले में दूसरे नंबर पर है।

638 सेंटर में 32 हजार लोगों ने किया ब्लड डोनेट

इस रिपोर्ट के मुताबिक गत वर्ष 638 रक्तदान शिविर में राजस्थान के करीब 32500 लोगों ने रक्तदान किया है। आपको बता दें कि एक यूनिट ब्लड लोगों की जिंदगी बचती है। रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान ब्लड डोनेट करने वाले राज्यों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गया है। पहले नंबर पर मध्यप्रदेश है। आंकड़ों राजस्थान में करीब 48 हजार 500 रक्तदाता रजिस्टर्ड है। अब तो राजस्थान में ट्रेंड यह आ गया है यहां लोग खास आयोजन जैसे अपने बर्थडे और शादी सालगिरह पर भी रक्तदान शिविरों का आयोजन करते हैं।

इधर ब्लड डोनेशन नही केवल देहदान में भी आगे जा रहा राजस्थान

राजस्थान केवल रक्तदान करने में नहीं बल्कि अब देह दान में भी आगे जा रहा है। पहले जहां राजस्थान में लोग पोस्टमार्टम करवाने से भी डरते थे वह अब अपने परिवार के सदस्यों का ब्रेन डेड होने के बाद उनके देहदान की भी इच्छा रखते हैं।

बिना किसी लालच के लोग कर रहे बॉडी डोनेट

हाल ही में 23 मामले सामने आए जब छोटी उम्र में इसी तरह ब्रेन डेड होने के बाद परिवार वालों ने उनके ऑर्गन किसी और को डोनेट किए जिससे कि कई लोगों की जान बची। इसके बदले परिवार वालों ने कोई शुल्क भी नहीं लिया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी