पिता की गलती भुगत रहे बच्चेः धमाके में उड़ गया आधा मकान, मासूम सहित 3 पहुंचे अस्पताल, पढ़ें शॉकिंग मामला

Published : Feb 28, 2023, 11:21 AM IST
हादसा

सार

राजस्थान के भरतपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पिता की अवैध गैस स्मगलिंग के बिजनेस के चलते घर में एक सिलेंडर फटने से घर का आधा हिस्सा ब्लास्ट में ढह गया। वहीं घर में मौजूद एक 10 साल की मासूम सहित 3 लोग पहुंचे हॉस्पिटल।

भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर से बड़ी खबर सामने आई है। भरतपुर के डीग इलाके में आज सवेरे तेज धमाके के बाद मकान का एक हिस्सा खंडहर में तब्दील हो गया। दरअसल मकान के अंदर गैस स्मगलिंग का खेल चल रहा था, इसी दौरान एक सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया। वहां पर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झुलसे लोगों में मकान मालिक के बेटा - बेटी और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। बेटी की उम्र 10 साल है। तीनों लोग चेहरे से लेकर पैरों तक झुलस गए, सभी को भरतपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि डीग इलाके के नीम घटा गांव की यह घटना है।

मकान के अंदर हो रहा था गैस फिलिंग का अवैध धंधा

गांव में रहने वाले राजेंद्र जाटव के मकान में गैस के स्मगलिंग का काम चल रहा था। बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस रिफिल की जा रही थी। नजदीक ही खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाया गया था। इस दौरान तेज धमाका हो गया। तेज धमाके में 10 साल की तनु, 15 साल का उसका बड़ा भाई कृष्णा और शिवराम नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया।

दोहरे नुकसान से घर में मचा कोहराम

पुलिस ने बताया कि पूरा घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं। फिलहाल झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर इस घटना के बाद दो तरफा नुकसान के कारण परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासन के लोग घर में पहुंचे हैं और अब घर खाली कराने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस अवैध बिजनेस करने वाले पिता पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़े- जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 32 हुई, शादीवाले घर में खुशी के बजाय पसरा है मातम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी