पिता की गलती भुगत रहे बच्चेः धमाके में उड़ गया आधा मकान, मासूम सहित 3 पहुंचे अस्पताल, पढ़ें शॉकिंग मामला

राजस्थान के भरतपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पिता की अवैध गैस स्मगलिंग के बिजनेस के चलते घर में एक सिलेंडर फटने से घर का आधा हिस्सा ब्लास्ट में ढह गया। वहीं घर में मौजूद एक 10 साल की मासूम सहित 3 लोग पहुंचे हॉस्पिटल।

भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर से बड़ी खबर सामने आई है। भरतपुर के डीग इलाके में आज सवेरे तेज धमाके के बाद मकान का एक हिस्सा खंडहर में तब्दील हो गया। दरअसल मकान के अंदर गैस स्मगलिंग का खेल चल रहा था, इसी दौरान एक सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया। वहां पर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झुलसे लोगों में मकान मालिक के बेटा - बेटी और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। बेटी की उम्र 10 साल है। तीनों लोग चेहरे से लेकर पैरों तक झुलस गए, सभी को भरतपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि डीग इलाके के नीम घटा गांव की यह घटना है।

मकान के अंदर हो रहा था गैस फिलिंग का अवैध धंधा

Latest Videos

गांव में रहने वाले राजेंद्र जाटव के मकान में गैस के स्मगलिंग का काम चल रहा था। बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस रिफिल की जा रही थी। नजदीक ही खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाया गया था। इस दौरान तेज धमाका हो गया। तेज धमाके में 10 साल की तनु, 15 साल का उसका बड़ा भाई कृष्णा और शिवराम नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया।

दोहरे नुकसान से घर में मचा कोहराम

पुलिस ने बताया कि पूरा घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं। फिलहाल झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर इस घटना के बाद दो तरफा नुकसान के कारण परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासन के लोग घर में पहुंचे हैं और अब घर खाली कराने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस अवैध बिजनेस करने वाले पिता पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़े- जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 32 हुई, शादीवाले घर में खुशी के बजाय पसरा है मातम

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग