राजस्थान में बारिश का alert: जाने किस जिले में कब होगी बारिश, 35 डिग्री पार कर चुका तापमान गिरेगा

राजस्थान में मौसम से लगभग ठंड गायब ही हो गई है। हालात ये हो गए है कि फरवरी के महीने में ही दोपहर का तापमान 35 डिग्री को पार कर चुका है। लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। हालांकि आम जनता को कुछ राहत जरूर मिल सकती है। पढ़िए पूरी खबर।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 28, 2023 4:59 AM IST / Updated: Feb 28 2023, 10:43 AM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क चल रहा है। जिसके चलते दोपहर का तापमान 35 डिग्री पार कर चुका है। ऐसे ने आमजन को फरवरी के महीने में गर्मी जैसा एहसास होने लगा है। लेकिन इस गर्मी से आम जनता को जल्द ही राहत मिलने वाली है। क्योंकि मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि कई इलाकों में बारिश होगी लेकिन इससे जनता को राहत मिलेगी।

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते इन जिलों में होगी बारिश

Latest Videos

दरअसल आज की रात से राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। ऐसे में सीकर,चूरु झुंझुनू, नागौर सहित आसपास के इलाकों में और 2 मार्च को बारिश की संभावना है। इसके बाद 4 मार्च को उदयपुर,बांसवाड़ा सहित आसपास के इलाकों में धूलभरी आंधी चलने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना हैं। इस दौरान तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट किया जारी

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फरवरी महीने में राजस्थान सहित हिमालय क्षेत्र में कई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए। हालांकि इनमें ज्यादातर पश्चिमी विक्षोभ कमजोर थे जिसके चलते मौसम शुष्क रहा या फिर लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। फिलहाल आज रात से एक्टिव होने वाले पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव ज्यादा रहेगा। जिससे ही राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होगी।

मौसम के ऐसे परिवर्तन का सबसे ज्यादा नुकसान फसलों को हो रहा है। प्रदेश में लगाई गई सरसों जैसी फसले समय से पहले पक रही जिससे गुणवत्ता कम हो रही है। वहीं किसानों को इन फसलों को बेचने में समस्या आ रही है। हालांकि मौसम में होने वाले इस बदलाव की खबर थोड़ी राहत दे सकती है, क्योंकि बारिश फसल पकने का समय थोड़ा आगे बढ़ा देगी।

इसे भी पढ़े- राजस्थान वेदर report: प्रदेश में मावठे की बारिश के चलते गिरा पारा, जाने अपने जिले के मौसम के ताजा हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी