राजस्थान के सीकर शहर में पिछले साल हुए सबसे चर्चित गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के आरोपियों को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। शूटर्स को तैयार करने वाले ने आरोपी ने बताया कि आरोपियों को 7 देवी देवता के पास ले गए। मस्ती के लिए गोवा भी ले गए।
जयपुर (jaipur). 3 दिसंबर 2022 को सीकर के पिपराली रोड पर हुई गैंगस्टर राजू ठेहट और निर्दोष ताराचंद कड़वासरा की मौत के मामले में सीकर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा से जुड़े गुर्गे को गिरफ्तार किया है। हालांकि सीकर जिले में इसे 7 महीने पुराने एक मामले में गिरफ्तार किया गया। लेकिन जब इससे पूछताछ हुई तो पुलिस को लीड मिली और पता चला कि राजू ठेहट के हत्यारों को तैयार करने वाला यही आरोपी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
राजू ठेहट की हत्या के पहले शूटर्स को देवी देवता के दर्शन कराए
दरअसल सीकर की फतेहपुर पुलिस ने शराब ठेका मालिक पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपी दिनेश बारी (21) को गिरफ्तार किया है। यह पिछले करीब 7 महीने से फरार का। पुलिस पूछताछ में इस आरोपी ने बताया है कि गैंगस्टर राजू ठेहट का मर्डर करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा ने शूटर्स को तैयार करने की जिम्मेदारी इसे और हरियाणा के नवीन बॉक्सर को दी थी। दोनों शूटर्स को अपने साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर सहित करीब 7 देवी देवताओं के लेकर गए। इतना ही नहीं शूटर्स को इंजॉय करवाने के लिए 5 से 7 दिन गोवा भी रखा। यहां सभी ने जमकर शराब पी और बीच पर मजे किए।
गोवा में मौज मस्ती कर हत्याकांड के लिए कॉन्फिडेंट हुए शूटर्स
ऐसे में घूमने फिरने के बाद आरोपी पूरी तरह कॉन्फिडेंट हो गए और फिर आरोपियों को सीकर लाया गया। इसके बाद 1 महीने तक रेकी हुई और फिर गैंगस्टर राजू ठेहट की दिनदहाड़े 3 दिसंबर को सुबह 9:44 बजे गैंगस्टर राजू ठेहट और निर्दोष ताराचंद कड़वासरा की हत्या कर दी गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि हत्या के दौरान शूटर से जो गाड़ी लेकर आए और जिस गाड़ी में फरार हुए वह गाड़ी भी दिनेश बारी ने ही उपलब्ध करवाई थी। हालांकि पुलिस का अभी मानना है कि इस मामले में आरोपी दिनेश बारी से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होंगे।
इसे भी पढ़े- गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासाः पहली बार अरेस्ट हुई महिला, मोबाइल ने उगले चौंकाने वाले राज