
अलवर (राजस्थान): शादी की शान बढ़ाने के लिए किराए पर मंगाई गई 14 लाख 50 हजार रुपए की नोटों की माला अब पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। मामला अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र के चोपानकी थाना अंतर्गत चूहड़पुर गांव का है, जहां एक शादी समारोह में लाए गए नकदी से सजी माला की लूट की वारदात ने सबको चौंका दिया।
जानकारी के मुताबिक, 1 जून को आमिर नामक युवक की शादी में हरियाणा के किशनगढ़बास से शमशुद्दीन परिवार सहित शामिल होने आया था। शादी के दौरान दूल्हे को एक विशेष माला पहनाई गई, जिसमें ₹14.50 लाख के असली नोट लगे थे। यह माला हरियाणा से शाद नामक युवक के माध्यम से कुछ हजार रुपये में किराए पर मंगाई गई थी।
समारोह के बाद जब शाद अपने साथी के साथ बाइक से माला वापस ले जा रहा था, तभी सुनसान रास्ते में एक क्रेटा कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार में सवार हथियारबंद हमलावरों ने दोनों को धमकाकर माला छीन ली और फरार हो गए। इस हमले में शाद के सिर में गंभीर चोटें भी आई हैं।
भिवाड़ी डीएसपी कैलाश चौधरी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और लुटेरों की तलाश में टीमें जुटी हैं। पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है, क्योंकि इतनी बड़ी रकम की माला का किराये पर आना भी जांच का विषय है। इस घटना ने नकदी से भरे गहनों और मालाओं के इस्तेमाल पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।