-1675665641852.jpg)
अलवर (alwar). राजस्थान के अलवर शहर में बीती रात बड़ी घटना हुई है। दरअसल अलवर जिले के गीतानंद शिशु अस्पताल में यह सनसनीखेज वाक्या हुआ है। हालांकि पुलिस और अस्पताल प्रबंधन की सूझबूझ के चलते बीस से भी ज्यादा नवजात बच्चों की जान बच गई है। अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
हॉस्पिटल में अचानक रुकी ऑक्सीजन सप्लाई, 20 नवजातों की जान आफत में आई
दरअसल अलवर में स्थित इस अस्पताल में बीस से भी ज्यादा नवजात बच्चे बीमारी के कारण अस्पताल के ऑक्सीजन वार्ड में भर्ती कराए गए थे। सभी बच्चे अस्पताल स्टाफ की देखरेख में थे। देर रात अचानक बच्चों के शरीर शांत पड़ने लगे। अस्पताल स्टाफ ने इस बारे में मैनेजमेंट को जानकारी दी। तुरंत प्रभाव से जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि किसी ने ऑक्सीजन सपोर्ट से छेडछाड़ की है। ज्यादा जांच की गई तो पता चला कि ऑक्सीजन सप्लाई ही बंद हो गई।
ऑक्सीजन लाइन चुरा ले गए चोर
वार्ड में काम देख रहे अस्पताल स्टाफ ने तुरंत स्पेयर में रखे गए आठ ऑक्सीजन सलेंडर उठाए और उनकी मदद से बच्चों की जान बचाई गई। इस दौरान पता चला कि अस्पताल के बाहर गोदाम से अस्पताल की ओर जा रही पाइप लाइन को चोरों ने काट दिया और उसे चुरा लिया। इस कारण ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई। गार्ड ने वहां मौजूद बच्चों के परिजनों की मदद से देर रात ही दो चोरों को भी दबोच लिया और उनको पुलिस के हवाले कर दिया गया। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स बच्चों की देखरेख में हैं। वे सभी तरह की जरुरी जांचे कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े- मां हॉस्पिटल में इलाज कराने आई थी, तभी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी यह मासूम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।