उम्र 29 साल-11 सब्जेक्ट में MA की डिग्री, कौन है पूरे सिस्टम को हिलाने वाली ये लड़की?

Published : Jun 24, 2025, 10:22 AM ISTUpdated : Jun 24, 2025, 11:04 AM IST
RPSC ExamScam in Rajasthan

सार

RPSC Exam Scam in Rajasthan : राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा में एक महिला ने 29 साल की उम्र में 11 विषयों में MA की डिग्री होने का दावा किया है। RPSC ने जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

RPSC Exam Scam in Rajasthan : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की प्राध्यापक एवं कोच भर्ती परीक्षा-2024 में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बांसवाड़ा जिले की एक महिला अभ्यर्थी ने खुद को 11 अलग-अलग विषयों में MA डिग्रीधारी बताते हुए आवेदन किए हैं। मामला सामने आने के बाद आयोग ने जांच शुरू कर दी है और अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

कुशलगढ़ की मनीषा ने कैसे हासिल की 11 डिग्री?

आयोग के अनुसार, कुशलगढ़ तहसील के टांडीकलां गांव की मनीषा कटारा ने RPSC की वेबसाइट पर एक साथ 11 विषयों के लिए आवेदन किया। उन्होंने दावा किया कि वे सभी विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं। हैरानी की बात यह है कि उनकी उम्र केवल 29 वर्ष है। शैक्षणिक ढांचे के अनुसार किसी एक विषय में MA करने में ही दो वर्ष लगते हैं, ऐसे में 11 विषयों में डिग्री प्राप्त करना लगभग असंभव है।

RPSC आयोग अप करेगा कड़ी कार्रवाई

RPSC सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि जब अभ्यर्थी से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो वह न तो फोन उठाया और न ही बाद में कोई प्रतिक्रिया दी। अब आयोग उस पर झूठी जानकारी देकर आवेदन करने के मामले में व्यक्तिगत सुनवाई करेगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी घोषणा करता है कि वह दी गई जानकारी की सत्यता की जिम्मेदारी स्वयं लेता है। अगर जानकारी झूठी पाई जाती है तो आयोग को अधिकार है कि वह उसके विरुद्ध कार्रवाई करे।

RPSC राजस्थान में निकाल रहा सरकारी वैंकेसी

फिलहाल RPSC 24 विषयों में 2202 पदों के लिए राज्यभर में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर रहा है, जिसमें 5.83 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। फर्जी या अपात्र आवेदनों के कारण परीक्षा कार्यक्रम बनाने में आयोग को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आयोग ने पहले ही अपात्र अभ्यर्थियों को आवेदन वापस लेने का मौका दिया था, लेकिन कई ने ऐसा नहीं किया। अब RPSC ऐसे मामलों पर सख्त रुख अपनाने के मूड में है, ताकि परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहे और योग्य अभ्यर्थियों को नुकसान न हो।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में