राजस्थान में कार्यक्रम रद्द कर आखिर क्यों दिल्ली लौट गए अमित और जेपी नड्डा

Published : Sep 28, 2023, 03:56 PM IST
shah nadda return

सार

राजस्थान में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह और जेपी नड्डा के कई कार्यक्रम और नेताओं से मुलाकात का प्रोग्राम था। लेकिन अचानक दोनों नेता वापस दिल्ली लौट गए।

जयपुर। कल शाम को जयपुर आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज दिल्ली वापस लौट गए। आज उनके जयपुर में कई कार्यक्रम थे साथ ही कई अन्य नेताओं से मीटिंग भी थी। जब नेताओं को पता चला कि शाह और नड्डा वापस जा रहे तो वे एयरपोर्ट पर ही उनसे मिलने पहुंच गए और भीड़ लग गई। 

दिल्ली लौटे शाह और नड्डा
हालांकि नड्डा और शाह ने किसी से मुलाकात नहीं की और सीधे दिल्ली चले गए। बताया जा रहा है कि परिवर्तन यात्राओं में भीड़ नहीं जुट पाने से दोनों नेता नाराज रहे। आज उनके कई कार्यक्रम थे लेकिन उनको रद्द करते हुए दोनों दिल्ली चले गए।

कई कार्यक्रम थे लेकिन रद्द कर लौटे
दरअसल आज नड्डा और अमित शाह भाजपा के कुछ बड़े नेताओं से मिलने वाले थे। संघ के नेताओं से मिलने का कार्यकम भी था। भारती भवन जाने के साथ दोपहर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी नेताओं से मिलने का प्रोग्राम तय था। उनसे मिलने के लिए कई जिलों के नेता जयपुर भी आ गए थे, लेकिन दोनों नेताओं का अचानक प्रोग्राम बदला और वे दिल्ली चले गए।

पढ़ें पीएम मोदी के तुरंत बाद अमित शाह के जयपुर दौरे से उठ रहे कई सवाल, क्या इस सप्ताह आ सकती है पहली लिस्ट

टिकट को लेकर फीडबैक लिया
इस बीच कल शाम से रात तक यानि साढ़े छह घंटे तक दोनों नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ समेत कई सीनियर नेताओे से बातचीत की और टिकट को लेकर फीडबैक लिया। 

सांसद दीया कुमारी को भी मिलने बुलाया
उसके बाद अचानक सांसद दीया कुमारी को भी मिलने के लिए होटल ललित में बुलाया गया। वहां पर नड्डा और शाह ने सांसद दीया कुमारी से बातचीत की। इन बैठकों के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी जल्द ही सात से आठ सांसदों को सम्मिलत करते हुए विधायक के टिकट जारी कर सकती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची