राजस्थान में कार्यक्रम रद्द कर आखिर क्यों दिल्ली लौट गए अमित और जेपी नड्डा

राजस्थान में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह और जेपी नड्डा के कई कार्यक्रम और नेताओं से मुलाकात का प्रोग्राम था। लेकिन अचानक दोनों नेता वापस दिल्ली लौट गए।

Yatish Srivastava | Published : Sep 28, 2023 10:26 AM IST

जयपुर। कल शाम को जयपुर आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज दिल्ली वापस लौट गए। आज उनके जयपुर में कई कार्यक्रम थे साथ ही कई अन्य नेताओं से मीटिंग भी थी। जब नेताओं को पता चला कि शाह और नड्डा वापस जा रहे तो वे एयरपोर्ट पर ही उनसे मिलने पहुंच गए और भीड़ लग गई। 

दिल्ली लौटे शाह और नड्डा
हालांकि नड्डा और शाह ने किसी से मुलाकात नहीं की और सीधे दिल्ली चले गए। बताया जा रहा है कि परिवर्तन यात्राओं में भीड़ नहीं जुट पाने से दोनों नेता नाराज रहे। आज उनके कई कार्यक्रम थे लेकिन उनको रद्द करते हुए दोनों दिल्ली चले गए।

Latest Videos

कई कार्यक्रम थे लेकिन रद्द कर लौटे
दरअसल आज नड्डा और अमित शाह भाजपा के कुछ बड़े नेताओं से मिलने वाले थे। संघ के नेताओं से मिलने का कार्यकम भी था। भारती भवन जाने के साथ दोपहर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी नेताओं से मिलने का प्रोग्राम तय था। उनसे मिलने के लिए कई जिलों के नेता जयपुर भी आ गए थे, लेकिन दोनों नेताओं का अचानक प्रोग्राम बदला और वे दिल्ली चले गए।

पढ़ें पीएम मोदी के तुरंत बाद अमित शाह के जयपुर दौरे से उठ रहे कई सवाल, क्या इस सप्ताह आ सकती है पहली लिस्ट

टिकट को लेकर फीडबैक लिया
इस बीच कल शाम से रात तक यानि साढ़े छह घंटे तक दोनों नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ समेत कई सीनियर नेताओे से बातचीत की और टिकट को लेकर फीडबैक लिया। 

सांसद दीया कुमारी को भी मिलने बुलाया
उसके बाद अचानक सांसद दीया कुमारी को भी मिलने के लिए होटल ललित में बुलाया गया। वहां पर नड्डा और शाह ने सांसद दीया कुमारी से बातचीत की। इन बैठकों के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी जल्द ही सात से आठ सांसदों को सम्मिलत करते हुए विधायक के टिकट जारी कर सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव