राजस्थान में भाजपा नेता अमित शाह और जेपी नेड्डा की ओर से राजस्थान में आज 50 टिकटों के लिए पहली सूची जारी की जा सकती है। जेपी नड्डा और अमित शाह ने इसका खाका तैयार कर लिया है।
जयपुर। राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी लगातार जनसंपर्क में लगी हुई है। बीते दिनों राजस्थान में आचार संहिता लगने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सभा को संबोधित करने के लिए आए थे। अब भारतीय जनता पार्टी भी विधिवत चुनाव प्रचार शुरू करने जा रही है।
भाजपा शीर्ष नेता राजस्थान में करेंगे कई सभाएं
बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के चार अलग-अलग कोनों से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली थीं। वहीं अब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के नेता और केंद्र सरकार के कई मंत्री और प्रधानमंत्री खुद राजस्थान में कई बड़ी सभाएं करने वाले हैं।
पढ़ें कौन है ये सांसद जिसे भाजपा ने सचिन पायलट के जिले का बनाया इंचार्ज
शाह और नड्डा ने वसुंधरा से की काफी देर चर्चा
अमित शाह और जेपी नड्डा ने बुधवार शाम से लेकर देर रात तक राजधानी जयपुर में कई बैठक की। इन बैठकों में सभी नेताओं से सामूहिक बातचीत करने के बाद सतीश पूनिया, वसुंधरा राजे सहित कई प्रदेश स्तरीय नेताओं से प्रत्यक्ष रूप से बातचीत भी की। जानकारों की माने तो राजस्थान में टिकट वितरण को लेकर यह पूरी बातचीत हुई है। हालांकि अभी तक यह नहीं हो पाया कि राजस्थान में चुनाव किसके चेहरे पर लड़ा जाएगा। जेपी नड्डा और अमित शाह ने सबसे ज्यादा बात वसुंधरा राजे से की।
पढ़ें पीएम मोदी के तुरंत बाद अमित शाह के जयपुर दौरे से उठ रहे कई सवाल, क्या इस सप्ताह आ सकती है पहली लिस्ट
50 सीटों पर जारी हो सकते हैं टिकट
राजस्थान में भाजपा जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय नेताओं की सभाएं करवा सकती हैं। इसके लिए आज से हर जिले में भाजपा कमेटी बैठक भी कर रही है। हालांकि इन कार्यक्रमों में दूसरे भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। आज राजस्थान में भाजपा 50 सीटों पर अपने टिकट जारी कर सकती है।