कोटा से फिर बुरी खबर, स्टूडेंट ने जहर खाकर की खुदकुशी, इस साल हुईं 28 मौतें

कोटा से फिर एक बुरी खबर सामने आई है। यहां कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट में जहर खाकर सुसाइड कर लिया। 

Yatish Srivastava | Published : Sep 28, 2023 7:11 AM IST / Updated: Sep 28 2023, 01:19 PM IST

कोटा। सुसाइड सिटी बनता जा रहा कोटा फिर चर्चा में है। अब बीस साल के एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। वह यूपी का रहने वाला था और पिता के साथ कोटा में रह रहा था। उसके पिता कोटा की ही एक कोचिंग में टीचर हैं। बेटे ने सुसाइड क्यों किया इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

जहर खाकर दे दी जान
कोटा जिले की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतक का नाम मोहम्मद तनवीर है और वह कोटा में ही रहकर एक कोचिंग में पढ़ाई कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। आज उसके जहर खाकर जान देने का मामला सामने आया है। पुलिस तनवरी के परिवार से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है।

Latest Videos

पढ़ें कोटा में फिर सुसाइड: UP से डॉक्टर बनने आई थी, नसीब हुआ मुर्दाघर-पिता ने बताया सच

अब तक 28 ने दे दी जान
कोटा में इस साल अब तक 28 छात्रों की मौत हो चुकी है। इनमें से लगभग सभी ने सुसाइड किया है। देश भर के कई राज्यों से ये सभी नीट या जेईई की तैयारी करने के लिए कोटा आए थे। डॉक्टर और इंजीनियर तो बन नहीं सके, सुसाइड कर माता-पिता को जिंदगी भर कर गम दे गए। 

मंत्री धारीवाल ने सुसाइड मामले में दिया था अटपटा बयान
पिछले दिनों राजस्थान सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में अटपटा बयान दिया था कि अधिकतर छात्र लव, अफेयर के कारण जान देते हैं। झारखंड की एक लड़की के सुसाइड के बाद धारीवाल ने ये कहा था कि लड़की ने लव अफेयर के चक्कर में जान दे दी। जबकि उसके पिता ने कहा कि बेटी पढ़ने आई थी, वह ऐसा नहीं कर सकती।

सरकार, प्रशासन और शिक्षकों के प्रयास भी असफल
कोटा में सुसाइड रोकने के लिए सरकार, जिला प्रशासन, कोटा पुलिस, कोचिंग संस्थान, सामाजिक संस्थाए सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी छात्र-छात्राएं ऐसे कदम उठा रहे हैं। पुलिस और जिला प्रशासन ने तनाव में रहने वाले छात्रों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है, उस पर कॉल भी आ रहे हैं। फिर भी सुसाइड कम नहीं हो रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh