तीन दिन पहले भीलवाड़ा के देवनारायण के मंदिर की दानपेटी खोली गई। मंदिर के पुजारी ने दावा किया की पीएम मोदी ने आठ महीने पहले जो लिफाफा चढ़ाया था, उसमें सिर्फ 21 रूपए निकले हैं। लेकिन यह सच नहीं है पुजारी दावा गलत निकला है।
भीलवाड़ा. 28 जनवरी 2023 को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भगवान देवनारायण के मंदिर में चढ़ाए गए 21 रुपए की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है। खबरों में मंदिर के पुजारी ने ये दावे किए हैं पीएम ने आठ महीने पहले 21 रुपए का लिफाफा मंदिर में चढ़ाया था। जबकि अब बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने 21 रुपए नहीं 1111 रुपए चढ़ाए थे और इसे लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया है। यह वीडियो बीजेपी की ओर से जारी किया बताया जा रहा है।
पीएम ने पूजा के बाद दानपेटी में डाला था लिफाफा
दरअसज 28 जनवरी को गुर्जरों के देवता भगवान देवनारायण का 1111वां प्राकट्य दिवस था। इस दौरान भीलवाड़ा में स्थित मंदिर में बड़ा आयोजन किया गया था। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भगवान देव नारायण की विशेष पूजा अर्चना और आरती की थी। आरती के बाद भगवान के मंदिर में रखी दान पेटिका में पीएम मोदी ने 1111 रुपए भेंट किए थे। बताया जा रहा है कि उसके अलावा एक और लिफाफा डाला गया था।
आठ महीने बाद खुली थी यह दानपेटी...
यह दान पेटिका आठ माह से बंद थी और इसे अभी दो दिन पहले जलझूलनी एकादशी पर खोला गया है। दान पेटिका से लाखों रुपयों का चढावा मिला है। इसमें तीन लिफाफे भी मिले हैं जिनमें 2100 रुपए, 101 रुपए और 21 रुपए मिले हैं। पुजारी का दावा है कि यह 21 रुपए वाला लिफाफा पीएम मोदी ने डाला था। जब ये खबरें बाहर आई तो अब भाजपा की ओर से वीडियो जारी कर कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने सिर्फ 1111 रुपए भेंट पात्र में डाले थे।
यह भी पढ़ें- इस चमत्कारिक मंदिर से को नहीं जाता है खाली हाथ, सीएम अशोक गहलोत मन्नत लेकर पहुंचे