पैसा ही पैसा: राजस्थान में मिली नोटों से भरी हुई कार, सीटों के अंदर भरी थीं नोटों की गड्डियां...

चुनाव जीतने के लिए नेता लाखों रुपए पानी की तरह बहा देते हैं। चुनावी माहौल में नेता के समर्थकों को नोटों से भरे बैग लिए देखा आम बात है। अब उदयपुर में एक नोटों से भरी कार मिली है। जिसमें करीब 60 लाख रुपए कैश रखे हुए थे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 28, 2023 6:19 AM IST

उदयपुर. खबर राजस्थान के उदयपुर जिले से है। झीलों की नगर उदयपुर में हाल ही में शादी शादी भी हुई थी। इसी उदयपुर से अब एक बड़ी खबर आ रही है। पुलिस ने देर रात नोटों से भरी हुई एक कार पकड़ी है। कार में सीटों के नीचे छुपाए गए बक्सों में से पांच पांच सौ रुपए के नोटों के बंडल मिले। कार से करीब साठ लाख रुपए कैश मिला है।

किसका है ये पैसा किसी को नहीं पता

Latest Videos

सबसे बड़ी बात ये है कि ये पैसा किसका है इस बारे में ड्राइवर को कोई जानकारी नहीं है। उसके साथ बैठे एक शख्स को भी कुछ पता नहीं है। ये पैसा कहां पहुंचाया जाना था, इस बारे में भी दोनो जानकारी नहीं दे रहे हैं। नोटों से भरी हुई इस कार को प्रताप नगर थाना पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि एसपी ने ऑर्डर दिए थे रात की गश्त के लिए।

सीटों के अंदर से निकल पड़े लाखों रुपए

आने वाले चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से ये नाकाबंदी की जा रही हैं। देर रात तक करीब दो सौ से ज्यादा वाहनों की तलाशी ली गई। एक कार में से कार की सीटों के अंदर से करीब साठ लाख रुपए मिले हैं। कार चालक इस बारे में जवाब नहीं दे पा रहा हैं। संभव है यह हवाला का पैसा हो सकता है। दो दिन पहले इसी तरह से एक कार से करीब तीस लाख रुपए बरामद किए गए थे।

कार से करीब ढाई करोड रुपए कैश बरामद

पिछले सप्ताह भी एक कार से करीब साठ लाख रुपए बरामद किए गए थे और उससे कुछ दिन पहले एक कार से करीब ढाई करोड रुपए कैश बरामद किया गया था। पुलिस अफसरों का कहना है कि चुनाव के समय इस तरह से ब्लेक मनी को वाइट करने का खेल शुरू होता है और इसमें करोड़ों रुपए इधर से उधर होते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ