सांसद सुमेधानंद सरस्वती को थ्रेट कॉल, महिला ने पर्सनल नंबर पर फोन कही ये बात

राजस्थान के सीकर जिले से सांसद सुमेधानंद सरस्वती को किसी महिला ने फोन कर धमकी दी है। सांसद की ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां से लोकसभा सांसद सुमेधानंद सरस्वती को फोन पर धमकी मिली है। उनसे फोन पर अभद्रता भी की गई। मामले में सांसद के सहायक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

सांसद के पर्सनल नंबर पर आई थ्रेट कॉल
सीकर के दादिया थाना इलाके के पिपराली गांव निवासी महेंद्र ने पुलिस को रिपोर्ट देकर शिकायत की है कि वह सीकर सांसद के यहां सहायक के रूप में कार्यरत है। 26 सितंबर को सांसद के पर्सनल मोबाइल नंबर पर एक महिला का कॉल आया। महिला ने खुद को फाइनेंस कंपनी की कर्मचारी बताया और सांसद को कहा कि वह मंजू नाम की महिला के लोन में गारंटर है। ऐसे में इस लोन का भुगतान जल्द करें।

Latest Videos

पढ़ें बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, आरोपी गिरफ्तार

फोन पर अभद्रता और गालीगलोच
जब सांसद ने इस बारे में महिला से ज्यादा जानकारी चाही तो उसने उनके साथ बदतमीजी और गाली-गलोच करना शुरू कर दिया। सांसद का आरोप है कि महिला उन्हें कई बार फोन कर चुकी है। सांसद का आरोप है कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर दबाव बनाकर लाखों रुपए हड़पने चाहती है। फिलहाल दादिया पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पढ़ें  पहले धोखाधड़ी फिर मिली जान से मारने की धमकी, अब साउथ एक्ट्रेस गौतमी ने की पुलिस में कम्प्लेन

कॉल डीटेल निकलवाकर मामले की जांच की जा रही
राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है जब किसी नेता को फोन पर धमकी मिली हो। इसके पहले भी कई नेताओं और छात्र नेताओं को फोन पर धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में लोकल बदमाश ही ऐसे कॉल करके पैसों की डिमांड करते हैं। पुलिस का कहना है कि कॉल को ट्रेस कर फोन करने वाली आरोपी महिला के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result