
Rajasthan Arogya Maa Yojana : राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना 'मा योजना' (मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना) अब पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल बन चुकी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर चलाई जा रही इस योजना के तहत अब तक 43 लाख से अधिक मरीजों को नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा चुका है, जो राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। मा योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें सामान्य बुखार से लेकर अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी तक का इलाज पूरी तरह नि:शुल्क किया जा रहा है। यह पहली बार है जब किसी राज्य सरकार ने ऐसी व्यापक और आधुनिक चिकित्सा सेवाओं को आमजन के लिए सुलभ बनाया है।
राजकीय क्षेत्र की यह योजना गरीब, मध्यमवर्गीय और जरूरतमंद परिवारों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। अब लोग आर्थिक अभाव के कारण इलाज टालने को मजबूर नहीं हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह योजना न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रही है, बल्कि अस्पतालों पर आर्थिक बोझ भी कम कर रही है।
सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि योजना के तहत ना केवल शहरों, बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में भी अस्पतालों को जोड़ा गया है, जिससे राज्य के कोने-कोने तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं। मरीजों को एमआरआई, सीटी स्कैन, डायलिसिस, हार्ट सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी जैसी महंगी सुविधाएं भी मुफ्त मिल रही हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि "हमारा लक्ष्य हर नागरिक को समय पर और प्रभावी इलाज देना है, जिससे कोई भी व्यक्ति सिर्फ पैसों के कारण अपना इलाज न रुकवाए। 'मा योजना' इसी सोच का परिणाम है।"
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।