
JEE Advanced 2025 : राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक और टैलेंटेड चेहरे ने देशभर में अपनी प्रतिभा का डंका बजा दिया है। 18 वर्षीय आर्यमन देव वर्मा ने JEE Advanced 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 93 (AIR 93) हासिल कर टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है। खास बात ये है कि आर्यमन के माता-पिता दोनों ही राजस्थान कैडर के सीनियर IAS अधिकारी हैं। आर्यमन के पिता संदीप वर्मा, वर्तमान में राजस्थान सरकार में वित्त विभाग के प्रधान सचिव हैं और खुद IIT दिल्ली के पूर्व छात्र रह चुके हैं। वहीं, उनकी मां श्रेया गुहा, सामाजिक न्याय विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं। बेटे की इस सफलता पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है।
आर्यमन का मानना है कि “मम्मी-पापा ने कभी टेंशन नहीं दी, बल्कि दोस्त की तरह साथ खड़े रहे।” उन्होंने जयपुर में ही कोचिंग की और हर दिन 8–10 घंटे पढ़ाई की। पढ़ाई के बीच ब्रेक लेने के लिए म्यूजिक और क्रिकेट को समय दिया। उनकी सफलता का राज था – NCERT को बाइबिल मानकर पढ़ाई, साथ ही मॉक टेस्ट्स से समय प्रबंधन का अभ्यास।
IIT कानपुर द्वारा 2 जून को घोषित रिजल्ट में करीब 1.8 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से लगभग 48,000 ने क्वालिफाई किया। इस बीच आर्यमन ने अपनी काबिलियत से टॉप-100 में नाम दर्ज करवाया। अब JoSAA काउंसलिंग के जरिए वे IIT बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस या IIT दिल्ली में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग चुन सकते हैं। उनकी सफलता यह भी दर्शाती है कि बड़े शहरों या ब्रांडेड कोचिंग के बिना भी, मजबूत इच्छाशक्ति और सही गाइडेंस से बड़ा मुकाम पाया जा सकता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।