
Pratapgarh shocking crime stories : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी कस्बे में 15 दिन पहले हुई 54 वर्षीय गुड्डीबाई माली की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाला कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि महिला का पड़ोस में रहने वाला महज 17 वर्षीय नाबालिग निकला।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 19 मई को माली मोहल्ले में महिला का शव घर में खून से लथपथ अवस्था में मिला था। वह घर में अकेली रहती थी और पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड और साइबर सेल की मदद ली गई।
150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और घर-घर पूछताछ करने के बाद एक नाबालिग की गतिविधियों पर पुलिस की नजर गई। जांच में पाया गया कि वारदात की रात वह किशोर महिला के घर के पास मोबाइल चलाता दिखा था। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अश्लील वीडियो और क्राइम स्टोरीज़ देखने का आदी था। उसे पता था कि महिला घर में अकेली है। वह गलत मंशा से चाकू लेकर घर में घुसा, लेकिन महिला ने पहचान लिया तो उसने गला काटने की कोशिश की। महिला के विरोध पर उसने कई बार चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद आरोपी ने महिला के मोबाइल और चाकू को छिपाया, कपड़े बदलकर सामान्य रूप से सो गया। पुलिस को गुमराह करने के लिए अगले दिन मोबाइल खंडहर में फेंक दिए। गौरतलब है कि दो साल पहले भी इस किशोर ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनाकर परिजनों को परेशान किया था। फिलहाल उसे डिटेन कर बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया जारी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।