फ्लाइट में किसपर भड़क गए आसाराम बापू, वायरल हो गया अंदर का वीडियो

बलात्कार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को 7 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया है। चिकित्सीय कारणों से दी गई पैरोल के दौरान आसाराम बापू मुंबई जाते हुए पुलिस अधिकारी पर नाराज हो गए, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

जोधपुर: नाबालिग से बलात्कार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे स्वयंभू देवमानव आसाराम बापू को 7 दिन की पैरोल पर रिहा कर दिया गया है. राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम बापू को चिकित्सीय कारणों से कल 7 दिन की पैरोल दी थी. इसके बाद करीब 11 साल बाद कल आसाराम बापू को जेल से रिहा किया गया. जानकारी के मुताबिक, आसाराम बापू महाराष्ट्र के पुणे के बाहरी इलाके में खोपोली इलाके के माधवबाग अस्पताल में आयुर्वेदिक इलाज कराएंगे. इस पृष्ठभूमि में, कल जेल से रिहा हुए आसाराम बापू हवाई जहाज से मुंबई गए, इस दौरान बापू के साथ एक पुलिस अधिकारी भी गया था. लेकिन साथ आए पुलिस अधिकारी पर बापू नाराज हो गए, जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया. साथ ही इससे आसाराम बापू को मिली पैरोल से पुलिस में हड़कंप मच गया है.

16 साल की बच्ची से रेप के आरोप में आसाराम बापू 2013 से जेल में बंद हैं. 2018 में उनके खिलाफ आरोप साबित हुए थे और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और उन्हें जोधपुर जेल में रखा गया था. लेकिन कल राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा पैरोल दिए जाने के बाद वह जोधपुर से मुंबई फ्लाइट से आए. इस दौरान उनके साथ एक पुलिस अधिकारी भी मौजूद था, वीडियो में बापू अधिकारी पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं. हृदय संबंधी समस्या के कारण आसाराम बापू को इलाज के लिए यह पैरोल दी गई है. 

Latest Videos

 

पैरोल देते समय कोर्ट ने कड़े नियम बनाए हैं, इलाज के दौरान आसाराम बापू न तो किसी से संपर्क कर सकते हैं और न ही किसी से मिल सकते हैं, केवल डॉक्टर और उनके सहायक ही उनके साथ रह सकते हैं, अदालत ने कहा. एक निजी कमरे में आसाराम बापू का इलाज चल रहा है, इस कमरे में 24 घंटे पुलिस का पहरा है. 50 हजार रुपये के मुचलके पर पैरोल दी गई है, इस इलाज का सारा खर्च आसाराम बापू को खुद वहन करना होगा, कोर्ट ने कहा. 
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal