न हादसा न बीमारी फिर भी युवक की अचानक मौत, मरने की वजह हर किसी को करती है अलर्ट

कोटा में आरएएस की तैयारी कर रहे एक युवक की टहलने के दौरान अचानक मौत हो गई। युवक खाना खाने के बाद घर के पास टहलने निकला था, तभी उसे घबराहट हुई और उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों को आशंका है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

जयपुर. आरएएस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक की दिल का दौर पड़ने से जान चली गई। उसकी उम्र करीब 26 साल थी और वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। रात को खाना खाने के बाद टहलने निकला था और फिर अचानक पसीने आने के बाद उसकी जान चली गई। मामला कोटा जिले के महावीर नगर थाना इलाके का है।

खाना खाने के बाद टहलने निकला था और आ गई मौत

Latest Videos

मिली जानकारी के अनुसार महावीर नगर विस्तार योजना में रहने वाले आनंद गौतम के साथ यह घटना हुई। आनंद गौतम कल रात खाना खाने के बाद अपने घर के नजदीक टहलने के लिए निकला था। इस दौरान वह अपने चाचा के घर के नजदीक से गुजरा तो उनसे मिलने चला गया। वहां छत पर बने बाथरूम में फ्रेश होने गया और उसके बाद कुछ देर छत पर ही रहा। अचानक उसे घबराहट होने लगी। उसने अपनी शर्ट उतार दी और फिर अपने परिवार को सूचना दी कि उसे घबराहट हो रही है।

परिवार के सामने बंद हो गई सांसें

परिवार ने उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान उसकी आंखे बंद होने लगी। कुछ देर के बाद वह अस्पताल पहुंचा तब तक उसकी जान जा चुकी थी। डॉक्टर्स का मानना है कि साईलेंट अटैक से मौत हो सकती है। आज पोस्टमार्टम कराया जाना है। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। पुलिस ने बताया कि आनंद गौतम के तीन बहनें हैं, तीनों की शादी हो चुकी है। उनके पिता दो बार सरपंच रह चुके हैं। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हार्ट अटैक से बचने के लिए क्या करें

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के बाद से पूरी तरह फिट लोगों में भी साइलेंट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। अधिकतर इसके शिकार युवा हो रहे हैं। हाल ही में नीमकाथाना जिले में बड़े भाई के रिटायरमेंट कार्यक्रम में डांस करते हुए 35 साल के युवक की मौत हो गई थी। उससे कुछ दिन पहले भी एक धार्मिक सभा में भजन गाने के दौरान युवक की जान चली गई थी। इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है क नियमित चैकअप और डाइट पर ध्यान देना सबसे जरूरी है। लाइफ स्टाइल को बदलकर काफी हद तक इस तरह के हादसों से राहत पाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें-GRP पुलिस की क्रूरता का वीडियो: देखिए लेडी अफसर ने दादी-पोते के साथ की हैवानियत

Share this article
click me!

Latest Videos

राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
दिल्ली में 'महिला सम्मान योजना' पर विवाद, LG ने दिए जांच के आदेश
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी