सार

मध्य प्रदेश के कटनी में एक महिला पुलिस अफसर द्वारा एक महिला और उसके 15 साल के बेटे की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में पुलिस की बर्बरता देखने को मिल रही है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है।

कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो जीआरपी पुलिस की क्रूरता दिखाता है। यहां लेडी पुलिस अफसर बंद कमरे में एक महिला और 15 साल से नाबालिग बच्चे को जानवरों की तरह मारपीट करती दिख रही है। महिला को इतने बुरी तरीके से पीटा कि वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद बच्चे पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर जमकर हमला बोला है।

कटनी पुलिस की क्रूरता आत्मा को हिला देगी

इंसानियत को शर्मनार कर देने वाली इस घटना के बाद अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है, क्योंकि घटना के वीडियो को कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने लिखा- मुख्यमंत्री मोहन यावद जी, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है। कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉप की क्रूरता आत्मा को झंझोड़ कर रखने वाली घटना है! सवाल यह है कि इन लोगों में यह हिम्मत आई कहां से? क्या आपकी उदासीनता से? या आपने ऐसे कृत्य की छूट दे रखी है ?

दादी-पोते पर महिला अफसर ने बरपाया कहर

इस वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से एक महिला पुलिसकर्मी एक दलित महिला और उसके नाबालिग पोते को पकड़कर लाती है और दरवाजा बंद करती है और उसके बाद महिला पर डंडे बरसाने लगती है। जब तक वह बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिरती लेडी अफसर उसे पीटती रहती है। इसके बाद नाबालिग बच्चे को बेहरमी से पीटना शुरू कर देती है। बता दें कि पुलिस दोनों को चोरी के शक में पकड़कर लाई थी।

बच्चे ने वीडियो मं बयां कि पुलिसी क्रूरता

बता दें कि पीड़ित महिला कुसुम वंशकार और 15 साल का दीपराज वंशकार मूल रूप से कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत झर्रा टिकुरिया निवासी हैं। जिन्हें कटनी जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने SHO रूम के अंदर बेरहमी से मारपीट की है। हैरानी की बात यह है कि अंदर कमरे में चार से पांच पुलिसवाले मौजूद रहे, लेकिन किसी ने महिला अफसर को नहीं रोका। वहीं इस वीडियो में पीड़ित बच्चा पुलिस की क्रूरता को बयां कर रहा है।

सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार

वहीं इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ का बयान सामने आया है, जिन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा-साहब  रोकिए…मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार