'इस तरह के जूस पीने से हो सकती है मौत', यह वीडियो आपको हिलाकर रख देगा

Published : Aug 29, 2024, 11:06 AM ISTUpdated : Aug 29, 2024, 01:07 PM IST
 jaipur shyam juice centre

सार

जयपुर के एक पॉश इलाके में स्थित एक प्रसिद्ध जूस सेंटर पर खाद्य विभाग ने छापा मारा है। वीडियो में सड़े हुए फल और गंदगी से भरा फ्रीजर दिखाया गया है, जिससे पता चलता है कि ग्राहकों को अस्वास्थ्यकर जूस बेचा जा रहा था। 

जयपुर. सेहत बनाने के लिए बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक जूस सेंटर पर जाकर फ्रेस फलों का ताजा-ताजा जूस मांगते हैं। लेकिन जयपुर की एक सबसे फेमस दुकान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप जूस पीने से पहले 10 बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। क्योंकि ऐसी दुकानदारों की हरकतों से आपकी सेहत तो बनेगी नहीं बल्कि जान तक जा सकती है। खाद्य विभाग की टीम ने रेड करके यह मामला उजागर किया है। अधिकारियों ने छापेमारी करके वीडियो बनाया गया और उसकी सच जनता को बताया।

जयपुर का सच आपको करता है अलर्ट

खाद्य विभाग के अफसरों ने बताया कि जयपुर का सीस्कीम इलाका पूरे शहर का सबसे महंगा और पॉश इलाका है। बड़े धनपति, कारोबारी और अन्य लोग यहां रहते हैं। जिस जूस की दुकान पर रेड की गई है वह यहां कई सालों से हैं और इतनी पुरानी है कि लोग आंख बंद कर विश्वास करते हैं जूस की शुद्धता पर। यही कारण है कि जिम या वर्कआउट करने के बाद अधिकतर लोग जूस पीने के लिए यहां आते हैं। लेकिन जब यहां रेड की गई तो हालत इतने बुरे मिले की उल्टी जैसे हालात हो गए।

सड़े-गले और फफूंद वाले फलो से बना रहा था जूस

पपीता, सेब, केला सड़े हुए हालत में थे और उन पर फफूंद जम रही थी। उन्हीं को ताजा फल बताकर उनका जूस बनाया जा रहा था। जूस भी शहर के मुकाबले काफी महंगा है। अंदर जूस में काम में ली जाने वाली ऐसेसं और अन्य उत्पाद पर काई जमा हुई थी। फ्रीज में इतनी गंदगी थी कि मक्ख्यिं तक मर चुकी थीं इस गदंगी से। लेकिन इतना होने के बाद भी सेहतमंद जूस का वादा किया जा रहा था। फिलहाल दुकान को सीज कर दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पहली बार जूस की दुकान पर छापा मारा गया है। इससे पहले नकली घी और नकली तेल के खिलाफ ही एक्शन लिया जाता रहा है।

यह भी पढ़ें-GRP पुलिस की क्रूरता का वीडियो: देखिए लेडी अफसर ने दादी-पोते के साथ की हैवानियत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी