'जयपुर पुलिस से क्यों बोले मुस्लिम-ये विधायक बाबा बवाल है, जल्द समाधान कीजिए...

Published : Aug 29, 2024, 09:38 AM ISTUpdated : Aug 29, 2024, 01:09 PM IST
Case of MLA Balmukund Acharya Controversy

सार

जयपुर में जन्माष्टमी के दिन निकाले गए जुलूस के दौरान शिया समुदाय और विधायक बालमुकुंद आचार्य के बीच विवाद हो गया। शिया समुदाय ने विधायक पर जुलूस में बाधा डालने और अपशब्द कहने का आरोप लगाया है, जबकि विधायक ने इन आरोपों को निराधार बताया है। 

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने में शिया समुदाय ने फायर ब्रांड नेता और जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है। शिया समुदाय का आरोप है कि 26 अगस्त को निकाले गए जन्माष्टमी के जुलूस में विधायक ने बाधा डाली और अपशब्द कहे। वहीं, विधायक ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

विधायक बालमुकुंद आचार्य का पक्ष....

विधायक बालमुकुंद आचार्य का कहना है कि जन्माष्टमी के दिन गोविंद देवजी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ था। इस दौरान सुभाष चौक से जलमहल तक का रास्ता शिया समुदाय के जुलूस के कारण बंद था। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि जुलूस को एक मार्ग पर चलाया जाए ताकि दूसरे मार्ग से लोग आ जा सकें। विधायक ने कहा कि कुछ लोग भड़क गए और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने धारदार हथियार लिए हुए थे और दोनों रास्ते बंद रखने की बात कर रहे थे। विधायक ने कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना आग्रह किया था कि एक मार्ग पर जुलूस और दूसरे मार्ग पर ट्रैफिक चलता रहे।

शिया समुदाय का पक्ष...

शिया समुदाय का कहना है कि 26 अगस्त को पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन के चालीसवें का जुलूस निकाला जा रहा था। यह एक रजिस्टर्ड और लाइसेंसशुदा जुलूस था। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जुलूस पर टिप्पणी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिससे शिया समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल, यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है और दोनों समुदायों के बीच तनाव की स्थिति है।

अक्सर चर्चा में रहते यह विधायक बाबा

उल्लेखनीय है बाल मुकुंदाचार्य पर पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। विधायक बनने के साथ ही उन्होनेंं हवामहल क्षेत्र में मंदिरों और मीट की दुकानों को लेकर बड़ा एक्शन लिया था। मीट की दुकानों को लेकर लिए गए एक्शन के बाद काफी विवाद भी हुआ था और बाद में विधायक को बैक फुट पर भी आना पड़ा था। अब फिर से उनको लेकर नया विवाद सामने आ गया है। मालूम हो कि वे पहली बार ही विधायक बने हैं।

यह भी पढ़ें-विदेशी लड़की ने ताजमहल के सामने किया शानदार डांस, फिर लिखी दिल छूने वाली बात

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी