'जयपुर पुलिस से क्यों बोले मुस्लिम-ये विधायक बाबा बवाल है, जल्द समाधान कीजिए...

जयपुर में जन्माष्टमी के दिन निकाले गए जुलूस के दौरान शिया समुदाय और विधायक बालमुकुंद आचार्य के बीच विवाद हो गया। शिया समुदाय ने विधायक पर जुलूस में बाधा डालने और अपशब्द कहने का आरोप लगाया है, जबकि विधायक ने इन आरोपों को निराधार बताया है। 

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने में शिया समुदाय ने फायर ब्रांड नेता और जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है। शिया समुदाय का आरोप है कि 26 अगस्त को निकाले गए जन्माष्टमी के जुलूस में विधायक ने बाधा डाली और अपशब्द कहे। वहीं, विधायक ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

विधायक बालमुकुंद आचार्य का पक्ष....

Latest Videos

विधायक बालमुकुंद आचार्य का कहना है कि जन्माष्टमी के दिन गोविंद देवजी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ था। इस दौरान सुभाष चौक से जलमहल तक का रास्ता शिया समुदाय के जुलूस के कारण बंद था। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि जुलूस को एक मार्ग पर चलाया जाए ताकि दूसरे मार्ग से लोग आ जा सकें। विधायक ने कहा कि कुछ लोग भड़क गए और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने धारदार हथियार लिए हुए थे और दोनों रास्ते बंद रखने की बात कर रहे थे। विधायक ने कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना आग्रह किया था कि एक मार्ग पर जुलूस और दूसरे मार्ग पर ट्रैफिक चलता रहे।

शिया समुदाय का पक्ष...

शिया समुदाय का कहना है कि 26 अगस्त को पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन के चालीसवें का जुलूस निकाला जा रहा था। यह एक रजिस्टर्ड और लाइसेंसशुदा जुलूस था। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जुलूस पर टिप्पणी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिससे शिया समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल, यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है और दोनों समुदायों के बीच तनाव की स्थिति है।

अक्सर चर्चा में रहते यह विधायक बाबा

उल्लेखनीय है बाल मुकुंदाचार्य पर पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। विधायक बनने के साथ ही उन्होनेंं हवामहल क्षेत्र में मंदिरों और मीट की दुकानों को लेकर बड़ा एक्शन लिया था। मीट की दुकानों को लेकर लिए गए एक्शन के बाद काफी विवाद भी हुआ था और बाद में विधायक को बैक फुट पर भी आना पड़ा था। अब फिर से उनको लेकर नया विवाद सामने आ गया है। मालूम हो कि वे पहली बार ही विधायक बने हैं।

यह भी पढ़ें-विदेशी लड़की ने ताजमहल के सामने किया शानदार डांस, फिर लिखी दिल छूने वाली बात

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना