राजस्थान में अद्भुत चमत्कार: दूर-दूर से लोग इस रहस्यमयी हैंडपप को देखने आ रहे

Published : Aug 28, 2024, 06:23 PM ISTUpdated : Aug 28, 2024, 06:24 PM IST
amazing miracle in rajasthan

सार

राजसमंद जिले के बिनोला गांव में एक हैंडपंप पिछले 24 घंटे से बिना रुके पानी दे रहा है, गांव वाले इसे चमत्कार मान रहे हैं क्योंकि हैंडपंप के आसपास पानी का कोई स्रोत नहीं है।

राजसमंद. राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान है । पूरे प्रदेश में अब तक 44 फीसदी से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है । उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जैसे कुछ शहरों को छोड़ दिया जाए तो हर शहर में बारिश का दोगुना कोटा पूरा हो चुका है । एसे में नदी, नाले उफान पर है। बांधों पर चादर चल रही है। लेकिन अब जो खबर है, वह इन सब से अलग और चौंकाने वाली है । राजस्थान के राजसमंद जिले में इतना पानी बरसा है की हैंड पंप अपने आप पानी देने लगे । करीब 24 घंटे से भी ज्यादा समय से हेड पंप से पानी अपने आप निकल रहा है। पूरे गांव ने पानी भर लिया , लेकिन यह पानी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । यह मामला बिनोला गांव का है ।

गांववाले बोले-ऐसा चमत्कार पहले कभी नहीं हुआ

गांव वालों का कहना है जहां हैंडपंप लगा हुआ है , वहां आसपास ना तो कोई कुआं है ना तालाब है । ना कोई नदी बहती है। यह हैंडपंप सूखा पड़ा हुआ था , लेकिन पिछले 24 घंटे से इसमें लगातार पूरे प्रेशर से पानी निकल रहा है। जबकि हैंडपंप को गांव के किसी व्यक्ति ने छुआ तक नहीं है‌ पानी व्यर्थ ना हो इसलिए गांव वाले पानी की जरूरत नहीं होने पर भी पानी भरकर ले जा रहे हैं। लेकिन पूरा गांव पानी भर चुका है, उसके बावजूद भी हैंडपंप में से पानी उसी वेग से बह रहा है । गांव वाले इसे चमत्कार बता रहे हैं। उनका कहना है आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है।

दूर-दूर से लोग इस चमत्कार को देखने आ रहे

स्थानीय निवासी रमेश रेगर का कहना है कि आसपास के गांव के लोग भी इस चमत्कार को देखने के लिए आ रहे हैं ।‌लगातार पानी बह जा रहा है । इस हैंडपंप के पास पानी का कोई बड़ा स्त्रोत नहीं है । उसके बावजूद भी उतने ही वेग से पानी निकल रहा है। जितने वेग से हैंडपंप को दबाने पर निकलता है।

 

यह भी पढ़ें-न VIP न किलर: फिर क्यों 4 IPS-15 इंस्पेक्टर-200 पुलिसवाले इस लड़की को खोज रहे थे

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी