राजस्थान में अद्भुत चमत्कार: दूर-दूर से लोग इस रहस्यमयी हैंडपप को देखने आ रहे

राजसमंद जिले के बिनोला गांव में एक हैंडपंप पिछले 24 घंटे से बिना रुके पानी दे रहा है, गांव वाले इसे चमत्कार मान रहे हैं क्योंकि हैंडपंप के आसपास पानी का कोई स्रोत नहीं है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 28, 2024 12:53 PM IST / Updated: Aug 28 2024, 06:24 PM IST

राजसमंद. राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान है । पूरे प्रदेश में अब तक 44 फीसदी से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है । उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जैसे कुछ शहरों को छोड़ दिया जाए तो हर शहर में बारिश का दोगुना कोटा पूरा हो चुका है । एसे में नदी, नाले उफान पर है। बांधों पर चादर चल रही है। लेकिन अब जो खबर है, वह इन सब से अलग और चौंकाने वाली है । राजस्थान के राजसमंद जिले में इतना पानी बरसा है की हैंड पंप अपने आप पानी देने लगे । करीब 24 घंटे से भी ज्यादा समय से हेड पंप से पानी अपने आप निकल रहा है। पूरे गांव ने पानी भर लिया , लेकिन यह पानी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । यह मामला बिनोला गांव का है ।

गांववाले बोले-ऐसा चमत्कार पहले कभी नहीं हुआ

Latest Videos

गांव वालों का कहना है जहां हैंडपंप लगा हुआ है , वहां आसपास ना तो कोई कुआं है ना तालाब है । ना कोई नदी बहती है। यह हैंडपंप सूखा पड़ा हुआ था , लेकिन पिछले 24 घंटे से इसमें लगातार पूरे प्रेशर से पानी निकल रहा है। जबकि हैंडपंप को गांव के किसी व्यक्ति ने छुआ तक नहीं है‌ पानी व्यर्थ ना हो इसलिए गांव वाले पानी की जरूरत नहीं होने पर भी पानी भरकर ले जा रहे हैं। लेकिन पूरा गांव पानी भर चुका है, उसके बावजूद भी हैंडपंप में से पानी उसी वेग से बह रहा है । गांव वाले इसे चमत्कार बता रहे हैं। उनका कहना है आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है।

दूर-दूर से लोग इस चमत्कार को देखने आ रहे

स्थानीय निवासी रमेश रेगर का कहना है कि आसपास के गांव के लोग भी इस चमत्कार को देखने के लिए आ रहे हैं ।‌लगातार पानी बह जा रहा है । इस हैंडपंप के पास पानी का कोई बड़ा स्त्रोत नहीं है । उसके बावजूद भी उतने ही वेग से पानी निकल रहा है। जितने वेग से हैंडपंप को दबाने पर निकलता है।

 

यह भी पढ़ें-न VIP न किलर: फिर क्यों 4 IPS-15 इंस्पेक्टर-200 पुलिसवाले इस लड़की को खोज रहे थे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts