
अजमेर. कोलकाता रेप केस का मामला लगातार सुर्खियों में है । लेकिन उसके बावजूद भी रेप के मामले थमने कहा नाम नहीं ले रहे हैं, खास तौर पर डॉक्टर्स के साथ। राजस्थान में एक और महिला डॉक्टर के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी उस पर लगातार दबाव बनाकर रेप करता रहा , मामला अजमेर जिले के क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज करवाया गया है।
बेटे का इलाज करने के नाम पर अजमेर से हरिद्वार बुलाया
पीड़िता ने पुलिस को बताया उसका बेटा जिसकी उम्र करीब 6 साल है, वह कुछ समय से बीमार चल रहा था। वह अपने पति के साथ दिल्ली में बेटे का इलाज करा रही थी, लेकिन पीड़िता का धर्म भाई लगने वाला रिश्तेदार बेटे के इलाज के नाम पर उसे हरिद्वार बुला रहा था । दिल्ली में बेटे के इलाज में फायदा नहीं हुआ तो पति और पत्नी अपने बेटे को लेकर हरिद्वार आ गए।
अजमेर में पीड़िता चलाती है क्लीनिक
पीड़िता ने पुलिस को बताया वह अजमेर में खुद का क्लीनिक चलाती है । पति मेडिकल प्रोफेशन में ही है, लेकिन आगे की पढ़ाई कर रहे हैं, इसलिए वह दिल्ली वापस चले गए। इस दौरान हरिद्वार में रहने वाले धर्म भाई ने बेटे के इलाज के नाम पर मदद की और घर आने जाने लगा । मौका देखकर उसने कई बार रेप किया और विरोध करने पर बेटे को मारने की धमकी दे डाली ।
पति दिल्ली से आकर हरिद्वार में रह रहा
धर्म भाई की ज्यादती बढ़ने लगी तो डॉक्टर ने अपनी मां को अजमेर से हरिद्वार बुला लिया, लेकिन कुछ समय पहले मां की भी मौत हो गई । उसके बाद कुछ दिन पति दिल्ली से आकर हरिद्वार में रहे, लेकिन वह भी पढ़ाई के चलते वापस चले गए। आरोपी ज्यादा परेशान करने लगा तो पीड़िता अपने बेटे को लेकर वापस अजमेर लौट आई ।
व्हाट्सएप पर डॉक्टर को भेजी न्यूड पिक्चर्स
इतना होने के बाद भी आरोपी धर्म भाई नहीं माना । उसने पीड़िता को व्हाट्सएप पर उसकी न्यूड पिक्चर्स भेजी और इन्हें वायरल करने के नाम पर 20 लाख रुपए मांगने शुरू कर दिए । कुछ पिक्चर्स पति को भी भेजे। ऐसे में मामला पुलिस थाने तक पहुंचा है। अजमेर पुलिस ने जीरो नंबर की FIR काटकर हरिद्वार पुलिस को भेज दी है। हरिद्वार पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-जोधपुर में 1 दिन में 4 दुष्कर्म, अस्पताल भी अनसेफ, शहर में दहशत, शर्मसार हुए लोग
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।