सार
जयपुर, राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक लड़की को गिरफ्तार किया है , उसका नाम तृषा राठौर है। लेकिन उसने अपने कई नाम पुलिस को बताए हैं ,जिनमें निशा, रेशा, नूरी , नूरी समेत कई नाम शामिल है । तृषा राठौर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली है और काफी समय से राजधानी जयपुर में है। उसके खिलाफ 13 पुलिस केस दर्ज है। जो जयपुर के चार अलग-अलग इलाकों में लिखे गए हैं। उसके तलाश में जयपुर की ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ , साउथ के आईपीएस, आरपीएस , 15 इंस्पेक्टर और 200 से ज्यादा पुलिस वाले लगे हुए थे। उसने जो अपराध किया है । वह राजस्थान में आज तक इतने बड़े स्तर पर किसी ने नहीं किया है।
इस वजह से लड़की के पीछे पड़ी है जयपुर की पूरी पुलिस
दरअसल, तृषा को अब वैशाली नगर थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है । उस पर आरोप है कि वह कार चलाने वाले अकेले लड़कों से लिफ्ट लेती थी। उनसे चिकनी चुपड़ी बातें करती थी और उनसे पैसे एंठने की कोशिश करती थी । रेप केस में फंसा कर पैसे लूटने की कोशिश में अगर वह नाकाम होती तो रेप का केस दर्ज करवाती थी। उसने जयपुर के सांगानेर , झोटवाड़ा , ब्रह्मपुरी, वैशाली नगर, बनी पार्क , मानसरोवर , मालवीय नगर समेत कई पुलिस थानों में इस तरह के झूठे केस दर्ज करवाए हैं। उसके ऊपर भी 12 केस दर्ज है, जो पीड़ित पक्ष के लोगों ने करवाए हैं ।
लड़की बड़ी शातिर बड़े-बड़े अफसरों को दे रही चकमा
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि लड़की बहुत शातिर है । उसने लोगों को झूठे केस में फंसा कर उनसे पैसे लूटने को ही अपना पेशा बना लिया है। वह इतनी शातिर है कि एक इलाके में ज्यादा दिन नहीं रुकती। यही कारण है पूरे शहर में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं । जयपुर में इस तरह का इतने बड़े स्तर का पहला केस हैं और संभव है पूरे राजस्थान का यह बड़ा केस हैं । लड़की ने अब तक कई लोगों से लाखों रुपए लूट लिए हैं ।
जयपुर के रामाडा होटल से किया गिरफ्तार
वह पुलिस कंट्रोल रूम , महिला आयोग, गरीमा हेल्पलाइन नंबर पर भी लोगों के खिलाफ झूठी शिकायत कर देती थी। 18 अगस्त को ही वैशाली नगर इलाके में उसने फिर से एक लड़के को शिकार बनाया था। कार में लिफ्ट लेने के बाद लड़के से रुपए ठगने की कोशिश की। उसने मना किया तो उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया । उसे जयपुर के ही रामाडा होटल से गिरफ्तार किया गया है । वहां पर भी वह नया शिकार फांस रही थी । उसके खिलाफ इतनी मुकदमें हो गए थे , कि लगभग पूरे शहर की पुलिस उसे तलाश रही थी।