
जोधपुर. asaram latest news : जोधपुर सेंट्रल जेल में सरेंडर करने के कुछ घंटों बाद ही आसाराम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मंगलवार रात करीब 11 बजे पुलिस सुरक्षा में उसे आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में इलाज करा रहा है। हालांकि, उसकी तबीयत खराब होने की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
मंगलवार दोपहर जब आसाराम ने जेल में सरेंडर किया, तब उसके पैर में प्लास्टर बंधा हुआ देखा गया, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उसकी तबीयत खराब होने की एक वजह यह भी हो सकती है। जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, उसे कोरोनरी आर्टरी डिजीज है, जिससे वह हाई रिस्क श्रेणी में आता है। डॉक्टरों का कहना है कि उसे विशेष नर्सिंग देखभाल, नियमित चिकित्सा निगरानी और विशेषज्ञों की काउंसलिंग की जरूरत है।
आसाराम ने स्वास्थ्य आधार पर जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका दायर की है, जिस पर राजस्थान हाई कोर्ट में आज दोपहर लंच के बाद सुनवाई होगी। इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट ने उसकी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसे 3 महीने की अतिरिक्त जमानत दी थी। चूंकि आसाराम दो राज्यों में अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराया गया है, इसलिए उसे दोनों राज्यों के हाई कोर्ट से अनुमति लेनी होती है।
अपने जमानत आवेदन में आसाराम ने अनुच्छेद 21 (जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार) का हवाला दिया है। उसका कहना है कि 86 वर्ष की उम्र में किसी व्यक्ति का इनवेसिव सर्जरी सहन कर पाना मुश्किल होता है और इलाज कराना उसका मौलिक अधिकार है।
यदि राजस्थान हाई कोर्ट से उसे जमानत मिल जाती है, तो वह जेल से बाहर रहकर अपना इलाज करवा सकेगा। लेकिन अगर अदालत ने याचिका खारिज कर दी, तो उसे जेल में ही रहना होगा और इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का विकल्प रहेगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।