
जयपुर. खबर राजस्थान के सीकर जिले से है। जहां अजीतगढ़ थाना इलाके में बदमाशों की गैंग को पकड़ने कई पुलिस टीम पर बीती रात हमला हो गया। हालात ये हो गए कि बदमाशों ने पुलिस टीम को चारों ओर से घेरकर पीटा और बंधक बना लिया। बाद में एसपी पहुंचे और अतिरिक्त फोर्स लेकर आए तब उनको छुड़ाया जा सका। उसके बाद तो एसपी और उनकी फोर्स ने वो बवाल काटा कि बारह बदमाशों को घुटने टिकाने पड़े। उनमें कई बड़े गैंगस्टर भी शामिल हैं। उनको हवालात में बंद किया गया है।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि अजीतगढ़ के गढ़टकनेत की डाला वाली ढाणी गांव में महिपाल नाम का गैंगस्टर आने के बारे में सूचना मिली थी। देर रात पुलिस को पता चला कि वह अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा है। अजीतगढ़ एसएचओ मुकेश सेपट और 12 पुलिसवाले तीन जीपें लेकर पहुंचे। लेकिन उनको पता नहीं था कि बदमाशों को इसकी भनक लग गई। उन्होनें पुलिसवालों को इतना पीटा कि सभी के सिर में चोट लगी और खून बहने लगा। कुछ के मामूली चोट है लेकिन एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं।
वहीं खबर मिलते ही देर रात एसपी और रेपिड एक्शन फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के पूरे इलाकों में छापेमारी की। उसके बाद देर रात ही 11 बदमाशों को अरेस्ट किया गया। इनमें महिपाल नाम का बदमाश भी शामिल है। उस पर हजारों रुपए का इनाम भी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।