राजस्थान में इतिहास की सबसे बड़ी सरकारी भर्ती, हर घंटे आ रहे 2000+ आवेदन

Published : Apr 01, 2025, 07:39 PM ISTUpdated : Apr 02, 2025, 10:32 AM IST
government job rajasthan

सार

rajasthan government vacancy : राजस्थान में 54000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी। दसवीं पास योग्यता, हर घंटे 2000 से ज्यादा आवेदन! सरकार को भी हो रही है अच्छी कमाई।

जयपुर. Latest Rajasthan Government Jobs : राजस्थान में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए प्रक्रिया जारी है । यह 21 मार्च को शुरू हुई थी और 19 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार करने की अंतिम डेट है। लेकिन इस दौरान एक बड़ी बात यह देखने में आ रही है कि इस परीक्षा में या यू कहे सरकारी भर्ती में शामिल होने के लिए हर घंटे 2000 से भी ज्यादा आवेदन आ रहे हैं ।

राजस्थान के इतिहास में सबसे बड़ी सरकारी भर्ती

दरअसल, यह सरकारी भर्ती राजस्थान के इतिहास में सबसे बड़ी सरकारी भर्ती साबित होती दिखाई दे रही है। सरकार ने पिछले दिनों करीब 54000 पदों पर यह भर्ती निकाली है । इसमें योग्यता दसवीं पास रखी गई है । इसलिए हर दिन हजारों आवेदक इस भर्ती में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 10 दिन में ही 6 लाख से ज्यादा आवेदक शामिल हो चुके हैं । भारती की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है । तब तक करीब 25 लाख से ज्यादा आवेदक शामिल हो सकते हैं ।

राजस्थान में यह परीक्षा 19 से लेकर 21 सितंबर के बीच

इस आवेदन से सरकार को आय भी प्राप्त हो रही है । हर आवेदन में औसतन ₹500 का खर्च भी आ रहा है । इसमें एक बड़ा हिस्सा सरकार के खाते में जा रहा है। बताया जा रहा है की परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों के लिए हाल ही में सिलेबस भी सरकार की ओर से जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 19 से लेकर 21 सितंबर के बीच होगी । लगातार तीन दिन पूरे राजस्थान में परीक्षा का माहौल रहेगा । इस भर्ती परीक्षा में नकल रोकना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी