
जयपुर, (16 अप्रैल 2025), Rajasthan government scheme : राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के साथ योजनाओं की प्राथमिकता भी पूरी तरह बदल गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल की 33 फ्लैगशिप योजनाओं को सूची से बाहर कर दिया है और अपनी 26 नई योजनाओं को प्रमुखता दी है। इस निर्णय को न केवल प्रशासनिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि इसके गहरे राजनीतिक संकेत भी निकाले जा रहे हैं।
दूसरी ओर, भाजपा सरकार ने जिन योजनाओं को फ्लैगशिप सूची में शामिल किया है, उनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, लाडो प्रोत्साहन योजना, अटल ज्ञान केंद्र, मिशन हरियालो राजस्थान, लखपति दीदी, सोलर दीदी और बैंक सखी जैसी योजनाएं प्रमुख हैं। ये अधिकतर केंद्र सरकार के सहयोग से चल रही योजनाएं हैं, जो देश के अन्य भाजपा शासित राज्यों में भी लागू हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा सरकार का यह कदम एक साफ संदेश देने की कोशिश है कि वह अपनी प्राथमिकताओं के साथ आगे बढ़ना चाहती है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर जनकल्याणकारी योजनाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह बदलाव केवल राजनीतिक दुर्भावना का परिणाम है, जिससे आम जनता को नुकसान पहुंचेगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।