इस राज्य में 1 करोड़ लोगों का अब नहीं आएगा बिजली का बिल, बस करना होगा एक छोटा सा काम

Published : Apr 15, 2023, 11:14 AM IST
Ashok Gehlot government announces electricity bill waiver of 1 crore people in Rajasthan

सार

इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में  सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं करने में लगी है। अब गहलोत सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदेश के एक करोड़  लोगों का बिजली का बिल नहीं आएगा। 

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल के बजट में राजस्थान के लिए एक से एक बड़ी घोषणाएं की। इन्हीं में एक घोषणा की कि राजस्थान में किसानों को दो हजार यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी इसके अलावा आम उपभोक्ता की 100 यूनिट बिजली फ्री रहेगी। सरकार ने 1 अप्रैल से यह योजना लागू भी कर दी है। जिसके बाद राजस्थान के करोड़ों लोगों को राहत मिली है। सबसे पहले बात किसानों की राजस्थान में यह घोषणा लागू होने के बाद करीब 14 लाख किसानों का बिजली का बिल शून्य हो जाएगा ।

एक करोड़ लोगों का बिजली का बिल होगा शून्य

इसके अलावा आम उपभोक्ता की 100 यूनिट बिजली फ्री होने के बाद राजस्थान में करीब 1 करोड़ से ज्यादा परिवार ऐसे हैं जिनमें बिजली का बिल न के बराबर यानी 0 ही आएगा। गौरतलब है कि राजस्थान में भी आज कई इलाके ऐसे हैं जहां महंगी बिजली के कारण किसान समय पर अपनी फसलों को पानी तक नहीं दे पाता लेकिन अब मुख्यमंत्री की इस योजना के बाद राजस्थान में किसी भी किसान को 2000 यूनिट बिजली तक तो सोचने की कोई जरूरत ही नहीं है। अब इस घोषणा के बाद राजस्थान में फसलों की पैदावार में भी वृद्धि होगी।

बिजली खाता और बैंक खाता करना होगा लिंक

इतना ही नहीं यदि कोई किसान 2000 यूनिट बिजली से कम खर्च करता है तो उसका रियल बिल और सब्सिडी के बीच का अंतर उसके ही बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इससे किसान ज्यादा से ज्यादा बिजली बचाने की भी सोचेंगे। हालांकि उन्हें सब्सिडी देने के लिए अपने बिजली खाता नंबर और बैंक खाता नंबर को एक साथ लिंक करवाना होगा।

ऐसे इस स्कीम का उठा सकते हैं फायदा

इसके अलावा इस घोषणा का लाभ लेने के लिए किसान मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इसमें उन्हें अपना नाम पता मोबाइल नंबर बैंक खाता और फोटो जैसे जानकारी बनी होगी और उसके साथ ही बिजली बिल की रसीद आधार कार्ड की कॉपी भी अटैच करनी होगी। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर यह फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी