इस राज्य में 1 करोड़ लोगों का अब नहीं आएगा बिजली का बिल, बस करना होगा एक छोटा सा काम

इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में  सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं करने में लगी है। अब गहलोत सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदेश के एक करोड़  लोगों का बिजली का बिल नहीं आएगा।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 15, 2023 5:44 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल के बजट में राजस्थान के लिए एक से एक बड़ी घोषणाएं की। इन्हीं में एक घोषणा की कि राजस्थान में किसानों को दो हजार यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी इसके अलावा आम उपभोक्ता की 100 यूनिट बिजली फ्री रहेगी। सरकार ने 1 अप्रैल से यह योजना लागू भी कर दी है। जिसके बाद राजस्थान के करोड़ों लोगों को राहत मिली है। सबसे पहले बात किसानों की राजस्थान में यह घोषणा लागू होने के बाद करीब 14 लाख किसानों का बिजली का बिल शून्य हो जाएगा ।

एक करोड़ लोगों का बिजली का बिल होगा शून्य

इसके अलावा आम उपभोक्ता की 100 यूनिट बिजली फ्री होने के बाद राजस्थान में करीब 1 करोड़ से ज्यादा परिवार ऐसे हैं जिनमें बिजली का बिल न के बराबर यानी 0 ही आएगा। गौरतलब है कि राजस्थान में भी आज कई इलाके ऐसे हैं जहां महंगी बिजली के कारण किसान समय पर अपनी फसलों को पानी तक नहीं दे पाता लेकिन अब मुख्यमंत्री की इस योजना के बाद राजस्थान में किसी भी किसान को 2000 यूनिट बिजली तक तो सोचने की कोई जरूरत ही नहीं है। अब इस घोषणा के बाद राजस्थान में फसलों की पैदावार में भी वृद्धि होगी।

बिजली खाता और बैंक खाता करना होगा लिंक

इतना ही नहीं यदि कोई किसान 2000 यूनिट बिजली से कम खर्च करता है तो उसका रियल बिल और सब्सिडी के बीच का अंतर उसके ही बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इससे किसान ज्यादा से ज्यादा बिजली बचाने की भी सोचेंगे। हालांकि उन्हें सब्सिडी देने के लिए अपने बिजली खाता नंबर और बैंक खाता नंबर को एक साथ लिंक करवाना होगा।

ऐसे इस स्कीम का उठा सकते हैं फायदा

इसके अलावा इस घोषणा का लाभ लेने के लिए किसान मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इसमें उन्हें अपना नाम पता मोबाइल नंबर बैंक खाता और फोटो जैसे जानकारी बनी होगी और उसके साथ ही बिजली बिल की रसीद आधार कार्ड की कॉपी भी अटैच करनी होगी। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर यह फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।

Share this article
click me!