
जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार और भाजपा-आरएसएस पर तीखे प्रहार करते हुए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और UGC के नए नियमों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इन प्रावधानों को उच्च शिक्षा को बर्बाद करने वाला बताया।
अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भाजपा और आरएसएस पिछले 10 वर्षों से देश के सभी संस्थानों को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स, दिल्ली पुलिस, और चुनाव आयोग जैसे स्वतंत्र संगठन भी केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं।
गहलोत ने आरोप लगाया कि आरएसएस का शुरू से ही एजेंडा रहा है कि वह सत्ता में शामिल होकर सभी संस्थानों पर नियंत्रण करे। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान भी आरएसएस ने अंग्रेजों का साथ दिया था। अब भाजपा-आरएसएस सभी संस्थानों पर कब्जा करके उनका उपयोग विपक्ष और जनता के खिलाफ कर रहे हैं।
गहलोत ने सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि ईडी केवल लोगों को आरोपी बनाकर जेल में बंद रखने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी का दुरुपयोग जनता को डराने के लिए किया जा रहा है।
अशोक गहलोत ने विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर और शिक्षकों की नियुक्ति के लिए UGC के नए नियमों को संघीय ढांचे पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि इन नियमों के तहत वाइस चांसलर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता खत्म हो जाएगी और केंद्र सरकार राज्य विश्वविद्यालयों में अपनी मर्जी से नियुक्तियां कर सकेगी।
गहलोत ने लिखा कि इन नियमों से अयोग्य लोगों के विश्वविद्यालयों में काबिज होने का खतरा बढ़ जाएगा। यह देश की संघीय व्यवस्था और राज्यों के अधिकारों के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने इसे उच्च शिक्षा को बर्बाद करने वाला कदम बताया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।