
Atal Awas Yojana Ajmer: अगर आप अजमेर में कम कीमत पर अपना आशियाना बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) ने चाचियावास क्षेत्र में अटल आवासीय योजना के अंतर्गत 191 आवासीय भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह योजना खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तय की गई है। इच्छुक आवेदक http://ada.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है, जिसमें दस्तावेजों की अपलोडिंग से लेकर शुल्क भुगतान तक सबकुछ ऑनलाइन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: शिष्य हो तो ऐसे: गुरु पूर्णिमा से पहले कोच को गिफ्ट किया इतना लग्जरी आइटम, खरीद लें डुप्लेक्स
योजना में कुल 191 भूखंड विभिन्न आय वर्गों के लिए आरक्षित हैं। इनकी दरें ₹16,227 प्रति वर्गमीटर तय की गई हैं, लेकिन वर्ग के अनुसार रियायतें दी गई हैं:
| वर्ग | दर का प्रतिशत | वास्तविक दर (₹/वर्गमीटर) |
| EWS | 50% | ₹8,114 |
| LIG | 80% | ₹12,982 |
| MIG-A | 100% | ₹16,227 |
| MIG-B | 105% | ₹17,038 |
| HIG | 110% | ₹17,850 |
पंजीकरण के लिए सभी वर्गों से अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है:
इस योजना के तहत 41.88% भूमि आवासीय भूखंडों के लिए सुरक्षित रखी गई है, जबकि बाकी हिस्से में सड़क, पार्क, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, मोबाइल टावर जैसी नागरिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। योजना का कुल क्षेत्रफल लगभग 62,700 वर्गमीटर है।
इस योजना के अंतर्गत भूखंडों का आवंटन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा। ऐसे में अगर आप अजमेर में सस्ती दरों पर घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सुनहरा अवसर है। आवेदन में किसी भी गलती से बचने के लिए सभी दस्तावेज सावधानीपूर्वक भरें और समय रहते आवेदन पूरा करें।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।