उदयपुर में फिर कन्हैयालाल हत्याकांड जैसै मर्डर की कोशिश, चाकू-छुर्रे लेकर पहुंचे रेहान-मूसा और रियान

Published : Mar 21, 2024, 02:22 PM ISTUpdated : Mar 21, 2024, 02:26 PM IST
Kanhaiyalal murder case again

सार

उदयुपर में हुए 28 मई 2022 को कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अभी मामले की जांच एनआईए कर रही है। इसी स्टाइल में एक और हत्या करने की कोशिश गई, लेकिन उसे बचा लिया गया। 

उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर में फिर से कन्हैयालाल हत्याकांड दोहराने की कोशिश रेहान, मूसा, रियान समेत कई गिरफ्तार, जिस पर हमला हुआ उसका नाम सुरेश… जयपुर उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड की याद को फिर से ताजा करने की कोशिश उदयपुर में की गई है। उदयपुर में बुधवार रात कुछ लड़कों ने मिलकर सुरेश नाम के एक युवक पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। हांलाकि समय रहते उसे बचा लिया गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई, बाद में पुलिस ने इनमें से कुछ युवकों को अरेस्ट भी कर लिया। मामला उदयपुर जिले के अंबामाता थाना इलाके का है। दोनो पक्षों में क्या रंजिश थी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

दरअसल उदयपुर जिले के अंबामाता थाना इलाके में रहने वाले सुरेश कुमार मीणा का राता खेत क्षेत्र में कुछ युवकों से विवाद हो गया। इस विवाद के बाद वहां पर चाकू और छुर्रे लेकर नोमान खान, सैंयद मूसा, रेहान समेत अन्य युवक आ पहुंचे। उन्होनें सुरेश को पीटा और उसकी जान लेने की कोशिश की। उसे चाकू से मारने का प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद अन्य लोगों ने बचाव किया। बाद में पुलिस ने तीनों युवकों को अरेस्ट कर लिया।

कन्हैयालाल टेलर स्टाइल में हत्याकांड

उल्लेखनीय है कि उदयुपर में ही 28 मई 2022 को कन्हैयालाल टेलर की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद पूरे देश में यह मामला उछला था। एनआईए वर्तमान में इस केस की जांच कर रही है। केस के लगभग सभी आरोपी अरेस्ट कर लिए गए हैं। इसी तरह की एक और घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई है। मौके पर फिलहाल शांति है। देर रात से पूरा इलाका पुलिस पहरे में हैं।

यह भी पढ़ें-अल्लाह मेरा गुनाह कभी माफ नहीं करेगा, मां होकर मैंने अपने 40 दिन के बेटे का गला काट दिया

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी