अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, मंत्री विधायक सहित 133 नेता रवाना

अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्री और विधायक रवाना हो गए हैं।

जयपुर. अयोध्या रामलला के दर्शन करने के लिए सोमवार को राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा अपने मंत्रियों और भाजपा विधायकों के साथ रवाना हो गए हैं। उनके साथ कांग्रेस का कोई विधायक नहीं नजर आया। सभी आज ही दर्शन कर शाम तक वापस राजस्थान लौट आएंगे।

पूरी टीम के साथ अयोध्या पहुंचे भजनलाल शर्मा

Latest Videos

सीएम भजनलाल शर्मा अपनी टीम के साथ सोमवार सुबह करीब सात बजे अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। अपने साथ अपने मंत्रियों और अफसरों को भी राम लला के दरबार में हाजिरी लगवा रहे हैं। आज दोपहर में अयोध्या पहुंचने के बाद आज शाम वापस जयपुर लौट आने का कार्यक्रम तय है। आज यानी ग्यारह मार्च को अयोध्या जाने का कार्यक्रम भी पहले से तय था, लेकिन इस बीच सीएम खुद कोरोना की चपेट में आ गए। कोरोना से सही होते ही वे अयोध्या के लिए रवाना हुए।

दो चार्टर प्लेन से गए अयोध्या

सीएम भजन लाल ने इस यात्रा के लिए दो चार्टर प्लेन बुक कराए थे। अयोध्या रवाना होने से पहले सीएम ने कहा कि पहले टैंट में रखे हुए राम लला के दर्शन किए थे और अब महल में रहने वाले राम लला के दर्शन करने का सौभाग्य मुझे और मेरी पूरी टीम को मिल रहा है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम और उनकी पूरी टीम पहली बार अयोध्या जा रही है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मची भगदड़, एक दिन में राजस्थान में 1300 नेता पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल

133 नेता करेंगे रामलला के दर्शन

सीएम के साथ 24 मंत्री, 50 से ज्यादा बीजेपी विधायक, चार निर्दलीय विधायक, आठ सांसद, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के दस से ज्यादा नेता, चीफ सेकेट्री, डीजीपी समेत 21 अफसर भी शामिल है। दो चार्टर में कुल 133 से ज्यादा नेता, मंत्री और अफसर अयोध्या जा रहे हैं। दोपहर करीब सवा दो बजे चार्टर वहां पहुंच जाएंगे और शाम करीब साढ़े पांच बजे वे वापस जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इस यात्रा से पहले भजन लाल शर्मा और उनकी टीम का एक वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें तमाम अफसर और नेता अपनी अपनी सीटों पर बैठे दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पैसा डबल कराने का भरोसा दिलाकर भाग गई फर्जी कंपनी, 70 फीट ऊंची टंकी पर चढ़े राजस्थान के लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts