
Balotra Luni River Bolero Accident : बाड़मेर जिले के बालोतरा-जसोल मार्ग पर बुधवार दोपहर एक भीषण हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। लूनी नदी के तेज बहाव में एक बोलेरो वाहन पलटकर बह गया, जिससे मां सहित दो नन्ही बच्चियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग लापता हैं। हादसे में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, जाटों का वास वृसिंहपुरा (शेरगढ़) निवासी 40 वर्षीय पेमाराम अपने परिवार के साथ जसोल स्थित माता भटियाणी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब वे लूनी नदी के रपटे से गुजर रहे थे, तभी अचानक तेज बहाव में बोलेरो का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलटकर नदी में बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार सहित प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। मृतकों में मीरोदेवी (32), उनकी 7 वर्षीय बेटी उर्मिला और 3 वर्षीय बेटी पूजा शामिल हैं। वहीं चालक देवाराम (55) और एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।