chaitra navratri : राजस्थान में नवरात्रि के दौरान मांस बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठी है। मंत्री ओटाराम देवासी ने CM को पत्र लिखकर धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की अपील की है। क्या सरकार लगाएगी रोक?
जयपुर. राजस्थान के पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी (Panchayati Raj Minister Otaram Dewasi ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) को पत्र लिखकर नवरात्रि के दौरान प्रदेशभर में मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri) हिंदू समाज की आस्था और उपासना का विशेष पर्व है, जिसमें श्रद्धालु नौ दिनों तक उपवास रखते हैं। ऐसे में धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मांस की बिक्री पर अस्थायी रोक आवश्यक है।
मंत्री ओटाराम देवासी इससे पहले भी धार्मिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर मुखर रहे हैं। उन्होंने माउंट आबू का नाम बदलकर 'आबूराज' करने और वहां शराब एवं मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। उनका कहना था कि माउंट आबू एक पवित्र स्थल है और वहां धार्मिकता बनाए रखना जरूरी है।
मांस बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध की इस मांग को लेकर समाज में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे धार्मिक भावनाओं का सम्मान बताते हैं, तो कुछ इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मुद्दा मानते हैं। हालांकि, सरकार इस पर क्या निर्णय लेगी, यह देखना अभी बाकी है।