बांसवाड़ा में गुटखा थूकने का खौफ़नाक अंजाम, थूकते ही मिली दिल दहला देने वाली मौत

Published : Jun 15, 2025, 01:29 PM IST
banswara accident news

सार

banswara accident news : राजस्थान के बांसवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने चलती बस से गुटखा थूका और उसकी मौत हो गई। । मुंबई से घर लौट रहे युवक की लापरवाही पड़ी भारी।

banswara accident news : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में एक युवक की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब चलती बस में सफर कर रहा युवक गुटखा थूकने के लिए खिड़की से सिर बाहर निकाल रहा था और सामने अचानक आया बिजली का पोल उसकी मौत की वजह बन गया।

बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में दर्दनाक एक्सीडेंट

यह हादसा बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के खुंदनी गांव के पास सुबह लगभग 4:30 बजे हुआ। मृतक की पहचान राकेश गुर्जर (पुत्र नानूराम), निवासी बखतपुरा गुर्जरवाड़ा (थाना अरथूना) के रूप में हुई है। राकेश मुंबई में नौकरी करता था और कुछ महीनों बाद पहली बार अपने घर लौट रहा था।

गुटखा थूकते ही बस में मच गई चीख-पुकार

हिमानी ट्रेवल्स की बस मुंबई से बांसवाड़ा की ओर आ रही थी। खुंदनी इलाके में सड़क निर्माण के चलते एक तरफा ट्रैफिक व्यवस्था लागू थी। इसी दौरान जब बस एक ट्रक के पीछे से गुजर रही थी, राकेश ने गुटखा थूकने के लिए खिड़की से सिर बाहर निकाला और अचानक उसका सिर किनारे लगे बिजली के पोल से जोरदार टकरा गया। सिर पर गहरी चोट लगने से वह मौके पर ही बेसुध हो गया। बस में मौजूद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी। पुलिस को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह हादसा यात्रियों के लिए एक गहरा सबक

मृतक के चाचा भंवर सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है। यह हादसा एक छोटी सी लापरवाही की बड़ी कीमत बन गया, जो सभी यात्रियों के लिए एक गहरा सबक छोड़ गया है।  खासकर ऐसे लोगों के लिए चलती बस या गाड़ी से गर्दन बाहर निकालकर गुटका थूकते या कुछ खाते पीते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची