SHOCKING: 9वीं क्लास की बच्ची ने दिया बच्चे को जन्म, आरोपी उसी स्कूल में 10वीं का छात्र

Published : Feb 18, 2025, 05:13 PM IST
Banswara News

सार

बांसवाड़ा में एक नाबालिग छात्रा के मां बनने का मामला सामने आया है। 15 साल की छात्रा ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद 10वीं के छात्र पर मामला दर्ज हुआ।

बांसवाड़ा,  राजस्थान बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग लड़की ने एक बच्चे की मां बन गई है। यानि 15 वर्षीय छात्रा ने सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। हैरानी की बात यह है कि बच्चे का पिता कोई और नहीं बच्ची के स्कूल में पढ़ने वाला 10 क्लास का स्टूडेंट है। जिसने मासूम के साथ रेप किया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने  आरोपी नाबालिग छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

स्कूल में शुरू हुई थी छोटी सी लव स्टोरी?

पुलिस के अनुसार, पीड़िता और आरोपी क्रमशः नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। दोनों के बीच कुछ माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पीड़िता की मां का निधन हो चुका है और पिता कामकाज में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में बालिका के गर्भवती होने का किसी को पता ही नहीं चला। प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया।

दसवीं के छात्र ने 9वीं की लड़की का किया रेप

अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। नाबालिग प्रसूता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके साथ दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब पीड़िता के मेडिकल मुआयने और नवजात के डीएनए जांच के लिए सैम्पल भेजने की तैयारी कर रही है।

राजस्थान नहीं पूरे देश के लोगों को यह घटना डराती है

इस घटना ने एक बार फिर नाबालिगों के साथ यौन शोषण के मामलों पर चिंता बढ़ा दी। पीड़ित बच्ची परिवार और अन्य अभिवावक सहमे हुए हैं, उनको यकीन नहीं हो पा रहा है कि बच्ची का दोस्त ही उसके साथ ऐसा कर सकता है। आरोपी छात्र से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना, 4 से 5 लड़कियों से 7 लड़कों ने एक साथ किया रेप

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल