बांसवाड़ा का शॉकिंग क्राइम: बुजुर्ग ने पहले की टीचर की हत्या, फिर थाने में किया खतरनाक कांड

Published : Jul 30, 2025, 10:33 AM ISTUpdated : Jul 30, 2025, 11:09 AM IST
Gaya ambulance rape case

सार

Banswara News : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कलिंजरा थाने में मर्डर की सजा काट रहा बुजुर्ग ने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपना गला काट लिया।

Kalinjara News : राजस्थान के बांसवाड़ा जिल से दिल दहला देने वाली क्राइम की घटना सामने आई है। यहां कलिंजरा थाने के अदंर एक बुजुर्ग ने किसी नुकीली वस्तु से अपना गला काट लिया। इस घटना के बाद पूरी जिला पुलिस में हड़कंप मच गया, वहीं आनन-फानन में बुजुर्ग को एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि आरोपी पर एक महिला टीचर की हत्या का आरोप है।

टीचर के मर्डर केस में सजा काट रहा है बुजुर्ग

दरअसल, गला काटने वाला बुजुर्ग पर एक महिला टीचर की हत्या करने का आरोप लगा है। कलिंजरा पुलिस उसको पूछताछ करने के लिए थाने लेकर आई थी। आरोपी से सवाल जबाव किए ही जा रहे थे कि तभी उसने थाने में पड़ी किसी नुकीली वस्तु उठाई और अपने गले पर हमला कर लिया। आरोपी ने वारदात को इतने जल्दी अंजाम दिया कि सामने बैठी पुलिस कर पाती, उससे पहले ही उसने गला काट लिया।

बुजुर्ग ने किस वजह से इतना बड़ा कदम उठाया?

 बांसवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ पता लगाया जा रहा है कि आखिर  बुजुर्ग ने किस वजह से इतना बड़ा कदम उठाया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग महिला टीचर की हत्या के बाद डर गया था, इस वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया। फिलहाल बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने एमजी हॉस्पिटल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट