जयपुर में इनकम टैक्स विभाग की रेड, JNU और यूनिवर्सिटी संचालक संदीप बख्शी के आवास पर छापेमारी

Published : Jul 30, 2025, 09:56 AM ISTUpdated : Jul 30, 2025, 10:04 AM IST
Jaipur National University (JNU)

सार

JNU Jaipur Tax Evasion Case: जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी पर इनकम टैक्स विभाग की बड़ी छापेमारी। दिल्ली से आई टीमों ने संचालक संदीप बख्शी के आवास व यूनिवर्सिटी में जांच की। डोनेशन, एडमिशन और नकद लेनदेन से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। 

Jaipur National University Income Tax Raid: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) इन दिनों चर्चा के केंद्र में है, लेकिन इस बार वजह हैरान कर देने वाली है। मंगलवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की दिल्ली से आई टीम ने यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी कर दी। छापे की खबर से जगतपुरा इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह रेड यूनिवर्सिटी में एडमिशन, डोनेशन और नकद लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की जांच को लेकर की गई। IT टीम ने यूनिवर्सिटी के प्रमुख संचालक संदीप बख्शी के आवास और अन्य कारोबारी ठिकानों को भी खंगाला।

किन दस्तावेजों की हो रही है गहन छानबीन? 

IT अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान जिन कागज़ों की जांच शुरू की, उनमें शामिल हैं:

  1. एडमिशन फीस से जुड़ी रसीदें
  2. कैशबुक और अकाउंट स्टेटमेंट्स
  3. बैंक लेनदेन के रिकॉर्ड
  4. यूनिवर्सिटी फाउंडेशन से जुड़ी फाइलें
  5. संदिग्ध डोनेशन एंट्रीज और प्राइवेट ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड्स

सूत्रों की मानें, तो इन दस्तावेजों से यूनिवर्सिटी में अघोषित आय और टैक्स चोरी के गंभीर संकेत मिल सकते हैं।

क्या सामने आएगा शिक्षा की आड़ में घोटाले का चेहरा? 

इस पूरी कार्रवाई को लेकर अब तक IT विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जांच रात देर तक जारी रह सकती है। छात्रों और स्टाफ के बीच माहौल असहज बना हुआ है। यूनिवर्सिटी प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। ये मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि ये एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय से जुड़ा है, जिसकी साख और प्रामाणिकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

क्या हो सकती हैं अगली कार्रवाइयां? 

  • यूनिवर्सिटी के फंडिंग सोर्स पर CBI/ED की जांच संभव
  • एडमिशन प्रक्रिया को लेकर उच्च शिक्षा मंत्रालय से जवाबतलबी
  • संचालक संदीप बख्शी के निजी खातों की गहन जांच
  • शिक्षा नियामक संस्थाओं द्वारा लाइसेंस रिव्यू की संभावना

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट