राजस्थानः रात के अंधेरे में सड़क पर लगे CCTV ने जो कैद किया, वो सुबह रोंगटे खड़े कर गया

राजस्थान के बांसवाड़ा से डरा देने वाली खबर है। जहां रिहाइशी इलाके में पैंथर सड़कों पर खुलेआम इंसानों की तरह घूमता रहा। जब सीसीटीवी में कैद यह नाजारा लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए।

बांसवाड़ा. आपने इंसान की तरह किसी पैंथर को सड़कों में घूमते हुए किसी फिल्म में ही देखा होगा लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां आम इंसानों की तरह एक पैंथर भी सड़क पर रात के समय नाइट वॉक करते हुए दिखाई दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जब रात को सड़क पर टहलने निकला पैंथर

Latest Videos

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पैंथर रात को माही सरोवर नगर में दिखाई दिया। जो पहले तो एक घर से बाहर निकाला और फिर कुछ देर चहलकदमी करके वापस जंगल की तरफ लौट गया। हालांकि पैंथर को मकान मालिक ने देख लिया था लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंचती तब तक पैंथर वहां से निकल चुका था। टीम ने काफी देर तक सर्च भी किया लेकिन पैंथर का पता नहीं चल पाया।

माही सरोवर नगर में घूमत रहे हैं जानवर

गौरतलब है कि बांसवाड़ा का माही सरोवर नगर एक तरफ से श्यामपुर जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में कई बार यहां जंगली जानवरों की आवाजाही देखी जाती है। हालांकि शहरी इलाके की तरफ पैंथर का मूवमेंट बेहद कम रहता है। इससे पहले सर्किट हाउस के पास यहां दो पैंथर का मूवमेंट देखा गया था।

कोटा में भी आते हैं ऐसे मामले

आपको बता दे कि राजस्थान के बांसवाड़ा के अलावा कोटा में भी ऐसे कई मामले सामने आते हैं जब घड़ियालए पैंथर जैसे जानवर जंगलों से निकलकर आबादी की तरफ आते हैं। हालांकि ऐसे इलाकों में रहने वाले लोग पहले से ही सजग रहते है। जिससे जनहानि कभी नहीं होती।

वीडियो में देखिए टेंशन फ्री होकर सड़कों पर घूमा पैंथर

Share this article
click me!

Latest Videos

क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला