राजस्थानः रात के अंधेरे में सड़क पर लगे CCTV ने जो कैद किया, वो सुबह रोंगटे खड़े कर गया

राजस्थान के बांसवाड़ा से डरा देने वाली खबर है। जहां रिहाइशी इलाके में पैंथर सड़कों पर खुलेआम इंसानों की तरह घूमता रहा। जब सीसीटीवी में कैद यह नाजारा लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 25, 2023 6:26 AM IST / Updated: Oct 25 2023, 01:12 PM IST

बांसवाड़ा. आपने इंसान की तरह किसी पैंथर को सड़कों में घूमते हुए किसी फिल्म में ही देखा होगा लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां आम इंसानों की तरह एक पैंथर भी सड़क पर रात के समय नाइट वॉक करते हुए दिखाई दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जब रात को सड़क पर टहलने निकला पैंथर

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पैंथर रात को माही सरोवर नगर में दिखाई दिया। जो पहले तो एक घर से बाहर निकाला और फिर कुछ देर चहलकदमी करके वापस जंगल की तरफ लौट गया। हालांकि पैंथर को मकान मालिक ने देख लिया था लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंचती तब तक पैंथर वहां से निकल चुका था। टीम ने काफी देर तक सर्च भी किया लेकिन पैंथर का पता नहीं चल पाया।

माही सरोवर नगर में घूमत रहे हैं जानवर

गौरतलब है कि बांसवाड़ा का माही सरोवर नगर एक तरफ से श्यामपुर जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में कई बार यहां जंगली जानवरों की आवाजाही देखी जाती है। हालांकि शहरी इलाके की तरफ पैंथर का मूवमेंट बेहद कम रहता है। इससे पहले सर्किट हाउस के पास यहां दो पैंथर का मूवमेंट देखा गया था।

कोटा में भी आते हैं ऐसे मामले

आपको बता दे कि राजस्थान के बांसवाड़ा के अलावा कोटा में भी ऐसे कई मामले सामने आते हैं जब घड़ियालए पैंथर जैसे जानवर जंगलों से निकलकर आबादी की तरफ आते हैं। हालांकि ऐसे इलाकों में रहने वाले लोग पहले से ही सजग रहते है। जिससे जनहानि कभी नहीं होती।

वीडियो में देखिए टेंशन फ्री होकर सड़कों पर घूमा पैंथर

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

आतंकियों का खात्मा के लिए बन गया फुलप्रूफ प्लान, PM मोदी और NSA अजीत डोभाल की मीटिंग में हुआ तय!
फोन नंबर यूज करने पर भी देने होंगे पैसे, TRAI का बदलाव लोगों की जेब पर डालेगा बड़ा असर
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी इटली के लिए रवाना हुए
Weather Today: प्रचंड गर्मी के बीच आ गई खुशखबरी, IMD ने बताए आज कैसा रहेगा मौसम