भाजपा का दशहरा सेलिब्रेशन: रावण का कार्टून जारी कर बताया कांग्रेस, लिखा इस बार हम खात्मा करेंगे

Published : Oct 24, 2023, 02:59 PM ISTUpdated : Oct 24, 2023, 03:00 PM IST
dussehra 2023 Vijayadashami

सार

पूर देशभर में आज दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज रावण दहन होगा। वहीं सोशल मीडिया पर भाजपा का दशहरा वायरल हो रहा है। जिसे राजस्थान में गहलोत की सरकार को रावण बताया है। कहा-असत्य और अत्याचार हारेगा धनुष बाण से नहीं, जनमत के वार से...

जयपुर. चुनाव नजदीक आते ही अब दोनो प्रमुख पार्टियों की सोशल मीडिया टीम भी एक्टिव हो गई है। सोशल मीडिया पर आज भाजपा का दशहरा सेलिब्रेशन वायरल हो रहा है। अपने फेसबुक पेज पर रावण का एक फोटो शेयर करते हुए इसे कांग्रेस बताया गया है और लिखा गया है कि इस बार खात्मा हम करेंगे। रावण के दस सिरों को भी अलग अलग नाम दिए गए हैं। भाजपा के इस फेसबुक पेज के लाखों की संख्या में फॉलोअर हैं।

असत्य और अत्याचार हारेगा धनुष बाण से नहीं, जनमत के वार से...

भाजपा ने अपने पेज पर लिखा कि...सत्यमेव जयते! असत्य और अत्याचार हारेगा धनुष बाण से नहीं, जनमत के वार से। इस बार रावण का खात्मा हम करेंगे। रावण के दस सिरों को भ्रष्टाचार, महंगाई , पेपर लीक, गरीबी, अशिक्षा बताया गया है। नीचे तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार और परिवारवाद लिखा गया है। इस कार्टून को आज विजयादशमी के मौके पर वायरल किया गया है। हांलाकि अभी तक कांग्रेस की ओर से इस बारे मंे कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

राहुल गांधी को बताया रावण...लगाए 10 सिर

पहले भी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने राहुल गांधी को रावण बताया था। राहुल गांधी की फोटो लगे हुए दस सिर वाले राहुल गांधी को वायरल किया गया था। इसकी जमकर आलोचना हुई थी। इस पोस्टर पर बयानबाजी भी लिखी गई थी। बाद में इसे गंभीर मानते हुए एक एडवोकेट की ओर से जयपुर की कोर्ट में पीआईएल दायर की गई थी। लेकिन हाल ही में इस पीआईएल की सुनवाई के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। पीआईली में भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की मांग की गई थी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में