
अलवर. टिकट वितरण के बाद अब नेताओं के बीच रार थमने का नाम नहीं ले रही है। जिनको टिकट नहीं मिला वे नाराज हैं और धरने - प्रदर्शन कर रहे हैं। कहीं एक दूसरे पर हमले कराए जा रहे हैं और कहीं पार्टी की ओर से भेजे गए नेताओं को ही उल्टे पैर लौटना पड़ रहा है। इन सबसे आगे बढ़ते हुए अब राजस्थान के अलवर जिले से एक सीट पर नए तरह की टेंशन शुरू हो गई है। टिकट का विवाद घर की चारदीवारी के अंदर तक पहुंच चुका है।
प्रियंका गांधी की करीबी मानी जाती हैं साफिया
दरअसल अलवर जिले में स्थित रामगढ़ सीट पर कांग्रेस ने इस बार जुबैर खान को पार्टी ने टिकट दिया है। वहां से पार्टी की सिटिंग एमएलए साफिया खान का टिकट पार्टी ने काट दिया है। साफिया का टिकट इस बार भी लगभग तय था और इसी हिसाब से वे तैयारी भी कर रही थीं। लेकिन जब पार्टी ने दूसरी लिस्ट निकाली तो इस लिस्ट में साफिया का टिकट कट गया और उनकी जगह जुबैर खान को दे दिया गया। वे प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते हैं। साफिया का टिकट कटने के बाद से वे हैरान है, उनका कहना है कि पार्टी को ऐसा नहीं करना चाहिए था। अब इस सीट भी हंगामा होने के आसार बन रहे हैं। फिलहाल जुबैर खान दिल्ली बताए जा रहे हैं। वे आज वापस लौट सकते हैं।
कांटे की टक्कर होगी रामगढ़ सीट पर
रामगढ़ सीट मस्लिम बहुल सीट है। यहां अन्य समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं। यह सीट काफी समय तक भाजपा के हाथ में थी। भाजपा से इस सीट पर ज्ञानदेव आहूजा लगातार जीत रहे थे। लेकिन साल 2018 में पार्टी ने उनका टिकट बदलकर दूसरे नेता को दे दिया और वे चुनाव हार गए। उस समय यह सीट कांग्रेस की साफिया खान के हाथ में चली गई। अब इस सीट से कांग्रेस की दावेदारी और ज्यादा मजबूत होती जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।