राजस्थान में कांग्रेस ने 76 सीटों में केवल 11 नई उम्मीदवारों को दिया मौका, तो बीजेपी ने इतने प्रत्याशी को उतारे

Published : Oct 24, 2023, 10:51 AM IST
Rajasthan Election 2023  news

सार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का हल्ला है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए कई विधानसभा सीटें ऐसी भी है जहां टिकट फाइनल करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां पूरे परिवार पर है। हालांकि अभी तक भाजपा ने 124 जबकि कांग्रेस पार्टी ने महज 76 सीटों पर अपने प्रत्याशी दो लिस्ट जारी करके बता दिए हो लेकिन राजस्थान में अभी भी दोनों ही पार्टियों के लिए कई विधानसभा सीटें ऐसी भी है जहां टिकट फाइनल करने के लिए दोनों ही पार्टियों को काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि राजस्थान में अब तक जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार 46 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के हो चुके हैं, जिनका विवरण इस तरह से है....

43 सीटों पर कांग्रेस- बीजेपी के उम्मीदवार थे.....

डीग-कुम्हेर विधानसभा सीट पर भाजपा के डॉक्टर शैलेश सिंह के सामने विश्वेंद्र सिंह, वैर में भारतीय जनता पार्टी के बहादुर सिंह कोली के सामने भजनलाल जाटव, लालसोट में बीजेपी के रामविलास मीणा के सामने प्रसादी लाल मीणा,खंडार में जितेंद्र गोठवाल के सामने अशोक बैरवा,पुष्कर में सुरेश सिंह रावत के सामने नसीम अख्तर,केकड़ी में शत्रुघ्न गौतम के सामने डॉक्टर रघु शर्मा,नावां में बीजेपी के विजय सिंह चौधरी के सामने महेंद्र चौधरी,पाली के सोजत में शोभा चौहान के सामने निरंजन आर्य,सांचौर में देवजी पटेल के सामने सुखराम बिश्नोई,सिरोही में ओटाराम देवासी के सामने संयम लोढ़ा, खेरवाड़ा में नानालाल के सामने दयाराम,सलूंबर में अमृतलाल मीणा के सामने रघुवीर मीणा,घाटोल में मानशंकर निनामा के सामने नानालाल निनामा, निंबाहेड़ा में श्रीचंद कृपलानी के सामने उदयलाल आंजना और मंडल से उदयलाल के सामने रामलाल जाट

बीजेपी हो या कांग्रेस राजस्थान में टिकट देना पड़ा रहा मुश्किल

इसी तरह बायतु से बालाराम के सामने हरीश चौधरी, सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल के सामने मनोज मेघवाल, अलवर ग्रामीण में जयराम के सामने टीकाराम,मांडलगढ़ में गोपाल लाल के सामने विवेक, बीकानेर पश्चिम में जेठानंद के सामने बीडी कल्ला, नोखा में बिहारी लाल के सामने सुशीला डूडी,झुंझुनू में बबलू चौधरी के सामने बृजेंद्र ओला,नवलगढ़ में विक्रम सिंह के सामने राजकुमार शर्मा,फतेहपुर में श्रवण चौधरी के सामने हाकम अली,नीमकाथाना में प्रेम सिंह बाजोर के सामने सुरेश मोदी,कोटपूतली में हंसराज पटेल के सामने राजेंद्र यादव,दूदू में डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा के सामने बाबूलाल नागर,बस्सी में चंद्र मोहन मीणा के सामने लक्ष्मण मीणा और मानसून में देवी सिंह शेखावत के सामने शकुंतला रावत

इन नेताओं का होगा आमना-सामना

सवाई माधोपुर में किरोड़ी लाल मीणा के सामने दानिश अबरार, मंडवा में नरेंद्र कुमार के सामने रीटा चौधरी, लक्ष्मणगढ़ में सुभाष महरिया के सामने गोविंद सिंह डोटासरा, डूंगरपुर में बंसीलाल के सामने गणेश घोघरा, बागीदौरा में कृष्णा कटरा के सामने महेंद्रजीत मालवीय, कुशलगढ़ में भीमाबाई के सामने रमिला, नोहर में अभिषेक के सामने अमित, मालवीय नगर में कालीचरण सराफ के सामने अर्चना शर्मा, सांगानेर में भजन लाल शर्मा के सामने पुष्पेंद्र भारद्वाज, मुंडावर में मनजीत धर्मपाल के सामने ललित, जायल में मंजू बाघमार के सामने मंजू मेघवाल, परबतसर में मानसिंह किनसरिया के सामने रामनिवास गावड़िया,प्रतापगढ़ में हेमंत मीणा के सामने रामलाल मीणा और नाथद्वारा में विश्वराज सिंह मेवाड़ के सामने सीपी जोशी होंगे।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह