बांसवाड़ा में पिता ने अपने शराबी बेटे की नहीं करवाई शादी तो कर दिया खौफनाक हमला, दहलाने वाला था नजारा

राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक शराबी बेटा अपनी जान का प्यासा बन बैठा और जानलेवा हमला कर बैठा। पिता का गुनाह इतना कि बेटे की नशे की आदत के चलते वह उसकी शादी नहीं कर रहे थे।

बांसवाड़ा (banswara news). राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने पिता पर केवल इस बात को लेकर जानलेवा हमला कर दिया क्योंकि उसका पिता युवक की जल्दी शादी नहीं करवा रहा था। युवक के पिता के घायल होने पर चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बांसवाड़ा के ओडवाडा गांव में हुई सनसनीखेज वारदात

Latest Videos

घटना बांसवाड़ा जिले के ओडवाडा गांव की है। यहां का रहने वाला युवक हरीश आदतन शराबी है। हमेशा की तरह वह शराब पीकर अपने घर पहुंचा और खुद के पिता को कहने लगा कि मेरी जल्दी से शादी करवा दो। शराब के नशे में धुत बेटे को जब पिता समझाने लगा तो वह नहीं माना और फिर अपने ही पिता के साथ पहले तो लात घूसों से मारपीट की और फिर घर में ही पड़ी लाठी लेकर उन पर हमला करना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पिता को बेटे के जानलेवा हमलों से बचाया।

नशे में धुत बेटा शादी नहीं करवाने का सुन बन बैठा जान का प्यासा

गांववाले घायल बुजुर्ग को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस को दिए बयानों में घायल बुजुर्ग ने बताया है कि उनके दो बेटे हैं। एक बड़ा बेटा गुजरात में नौकरी करता है। छोटा बेटा गांव में ही रहता है जो कुछ नहीं करता और केवल शराब पीता रहता है शराब के नशे में ही धुत होकर वह अपने लिए लड़की ढूंढने की बात पर चलता है। इस हालत में लड़की कौन देगा। उसे कई बार समझाया गया लेकिन वह नहीं माना। पुलिस को दिए बयानों के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वही ग्रामीणों की माने तो युवक गांव में पहले भी कई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर चुका है।

इसे भी पढ़ें- शामली में गोतस्करों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला, शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ लिया एक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh