बांसवाड़ा में पिता ने अपने शराबी बेटे की नहीं करवाई शादी तो कर दिया खौफनाक हमला, दहलाने वाला था नजारा

Published : Jun 07, 2023, 12:44 PM IST
son attack on father in rajasthan

सार

राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक शराबी बेटा अपनी जान का प्यासा बन बैठा और जानलेवा हमला कर बैठा। पिता का गुनाह इतना कि बेटे की नशे की आदत के चलते वह उसकी शादी नहीं कर रहे थे।

बांसवाड़ा (banswara news). राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने पिता पर केवल इस बात को लेकर जानलेवा हमला कर दिया क्योंकि उसका पिता युवक की जल्दी शादी नहीं करवा रहा था। युवक के पिता के घायल होने पर चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बांसवाड़ा के ओडवाडा गांव में हुई सनसनीखेज वारदात

घटना बांसवाड़ा जिले के ओडवाडा गांव की है। यहां का रहने वाला युवक हरीश आदतन शराबी है। हमेशा की तरह वह शराब पीकर अपने घर पहुंचा और खुद के पिता को कहने लगा कि मेरी जल्दी से शादी करवा दो। शराब के नशे में धुत बेटे को जब पिता समझाने लगा तो वह नहीं माना और फिर अपने ही पिता के साथ पहले तो लात घूसों से मारपीट की और फिर घर में ही पड़ी लाठी लेकर उन पर हमला करना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पिता को बेटे के जानलेवा हमलों से बचाया।

नशे में धुत बेटा शादी नहीं करवाने का सुन बन बैठा जान का प्यासा

गांववाले घायल बुजुर्ग को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस को दिए बयानों में घायल बुजुर्ग ने बताया है कि उनके दो बेटे हैं। एक बड़ा बेटा गुजरात में नौकरी करता है। छोटा बेटा गांव में ही रहता है जो कुछ नहीं करता और केवल शराब पीता रहता है शराब के नशे में ही धुत होकर वह अपने लिए लड़की ढूंढने की बात पर चलता है। इस हालत में लड़की कौन देगा। उसे कई बार समझाया गया लेकिन वह नहीं माना। पुलिस को दिए बयानों के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वही ग्रामीणों की माने तो युवक गांव में पहले भी कई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर चुका है।

इसे भी पढ़ें- शामली में गोतस्करों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला, शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ लिया एक्शन

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी