प्रयागराज में कुंभ के पहले राजस्थान में अर्द्धकुंभ, जानिए जलती सलाखों का रहस्य?

Published : Dec 29, 2024, 05:26 PM IST
Rajasthan

सार

राजस्थान के बाड़मेर में अर्द्धकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को गर्म सलाखों से निशान लगाया जा रहा है। सुईयां महादेव मंदिर में लगने वाले इस मेले में इस निशान को पवित्र माना जाता है और मान्यता है कि इससे मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

जयपुर. जनवरी महीने में प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है। लेकिन राजस्थान में इन दिनों अर्द्धकुंभ का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन बाड़मेर के चौहटन में चल रहा है। यहां सुईयां महादेव मंदिर में मेला चल रहा है। इस मेले में लोगों को गर्म निशान भी लगाया जाता है।

इस कुंड में स्नान करने से हर मनोकामना होती है पूरी

दरअसल यह इस मेले की छाप होती है जो श्रद्धालु अपनी बाजू पर लगवाते हैं। इसे वह हमेशा अपने साथ सहेज कर रखना चाहते हैं। मान्यता है कि यहां महादेव मंदिर के पास बने कुंड में स्नान करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। यहां सुईयां महादेव मंदिर के अलावा कपालेश्वर महादेव मंदिर, धर्मराज की बेरी और इंद्रभान तालाब के पांच पवित्र स्थल भी है।

कलेक्टर टीना डाबी पहुंची औचक निरीक्षण पर

सोमवार को अमावस्या होने पर पंच योग बनने पर लोग स्नान करेंगे। आज स्थानीय कलेक्टर टीना डाबी और एसपी नरेंद्र मीणा ने भी यहां जायजा लिया। यहां श्रद्धालुओं को लगाए जाने वाली छाप को लेकर एक मान्यता यह भी है कि देश में किसी भी तीर्थ और मेले में जो छाप लगाई जाती है वह इस छाप के नीचे ही लगती है।

यहां चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस

यहां छाप लगवाने के बाद श्रद्धालु देश के किसी दूसरे मेले में जाता है तो वहां की छाप इस छाप के नीचे ही लगेगी। मान्यता है कि यहां का मठ सर्वोपरि है। मेल को लेकर जगह-जगह पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। यहां मेले की निगरानी को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। आपको बता दें कि सुईयां महादेव का मंदिर पहाड़ी पर स्थित है और कुंड भी इसी के पास बना हुआ है। लेकिन तेज सर्दी में भी लोग यहां पहुंच रहे हैं। आज भी करीब 1 लाख लोग यहां दर्शन कर चुके हैं। अमावस्या के दिन कल यहां सबसे ज्यादा भीड़ आने का अनुमान है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल