
कहते हैं मंदिर में जाकर बड़े से बड़ा नेता हो या अभिनेता सभी सेवक नजर आते हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीरें बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से सामने आई हैं। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा महाकालेश्वर मंदिर में एक सेवक के रूप में नजर आए। सोशल मीडिया पर आई इन तस्वीरों की हर कोई तारीफ कर रहा है।
राजस्थान में यह क्या हो रहा है कभी जयपुर के एयरपोर्ट को बम धमाके से उड़ाने की धमकी मिलती है तो कभी हाईकोर्ट में ब्लास्ट करने की, अब बाड़मेर से खबर आई है कि कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत आनन-फानन में पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवा दिया गया।
दरअसल, बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि सोमवार रात 10 बजकर 45 मिनट पर एक धमकी भरा मेल आया था। जिसमें लिखा गया था कि मंगलवार सुबह पूरी कलेक्ट्रेट को बम से उड़ा दिया जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पूरे परिसर को खाली करा लिया गया। इस धमकी भरे मेल में एक्टर रजनीकांत समेत अन्य तमिलनाडु के अन्य नेताओं के घर को ऑफिस में ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है।
बता दें कि आरोपियों ने यह धमकी बाड़मेर कलेक्टर के मेल पर दी गई है, जिसमें लिखा गया है कि आपके कलेक्टर ऑफिस में एक आरडीएक्स बम रखा है, जो सुबह ब्लास्ट हो जाएगा। इसलिए समय रहते उसे खाले करा लीजिए। इसके अलावा इसी मेल में लिखा सुपरस्टार रजनीकांत और म्यूजिशियन इलैयाराजा के चेन्नई वाले घर में तीन आरडीएक्स बम रखे जाने की बात भी लिखी है।
खबर लगते ही मंगलवार सुबह से ही कई थानों की पुलिस और डॉग स्क्वायड समेत कई सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच जांच में जुटी हैं। किसी तरह लोगों को बाहर निकाला गया और आरडीएक्स बम के बारे में सर्च किया जा रहा है, जिसकी धमकी मेल में दी गई है। टीमें ऑफिस के हर कमरे की एक-एक कर तलाशी ले रही है। मेल में लिखा है कि आज 12 बजे तक यह बम धमाका हो जाएगा। हालांकि अभी क ऐसा कुछ नहीं है। फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति के बारे में पता लगा रही है, जिसने यह धमकी भरा मेल भेजा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।