
Barmer Nose Cut Case: राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि इंसान की सोच और क्रूरता की हदें भी दिखा दी हैं। शादी विवाद, रिश्तेदारों का गुस्सा, और धारदार हथियार से हमला जैसे कीवर्ड इस मामले को चौंकाने वाला बनाते हैं।
जानकारी के अनुसार, युवक मोहनलाल के परिजनों में उस समय विवाद भड़क उठा जब उनकी बेटी ने अपनी मनपसंद जगह विवाह कर लिया। जबकि परिवार की इच्छा थी कि शादी उनकी पसंद से तय रिश्तेदारी में हो। इसी नाराजगी के चलते विवाद इतना बढ़ा कि मोहनलाल को निशाना बनाया गया।
नाराज रिश्तेदारों ने मोहनलाल पर अचानक हमला कर दिया। हमला इतना खतरनाक था कि उन्होंने धारदार हथियार से उसकी नाक ही काट दी। ये हमला रिश्तेदारी की आड़ में पनप रही हिंसा की खौफनाक तस्वीर है।
हमले के बाद घायल मोहनलाल ने धोरीमन्ना थाने में जाकर पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि हमले के आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
इस घटना ने समाज में रिश्तों की परिभाषा को झकझोर कर रख दिया है। सवाल उठता है-जब परिजन ही हिंसा पर उतर आएं, तो न्याय और सुरक्षा की उम्मीद कहां करें?
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।