Barmer News: बेटी की दूसरी जगह शादी करना पड़ा महंगा, नाराज रिश्तेदारों काट दी ने युवक की नाक

Published : Aug 01, 2025, 03:13 PM IST
BREAKING NEWS thumbnail

सार

Breaking Barmer: बाड़मेर के धोरीमन्ना में रिश्तेदारी की रंजिश ने खौफनाक मोड़ ले लिया। बेटी की मनपसंद शादी से नाराज परिजनों ने युवक मोहनलाल की धारदार हथियार से नाक काट दी। खून से लथपथ मोहनलाल ने थाने में दर्दनाक FIR दर्ज कराई।

Barmer Nose Cut Case: राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि इंसान की सोच और क्रूरता की हदें भी दिखा दी हैं। शादी विवाद, रिश्तेदारों का गुस्सा, और धारदार हथियार से हमला जैसे कीवर्ड इस मामले को चौंकाने वाला बनाते हैं।

क्या बेटी की मनमानी ने रिश्तों को दुश्मनी में बदल दिया? 

जानकारी के अनुसार, युवक मोहनलाल के परिजनों में उस समय विवाद भड़क उठा जब उनकी बेटी ने अपनी मनपसंद जगह विवाह कर लिया। जबकि परिवार की इच्छा थी कि शादी उनकी पसंद से तय रिश्तेदारी में हो। इसी नाराजगी के चलते विवाद इतना बढ़ा कि मोहनलाल को निशाना बनाया गया।

कैसे धारदार हथियार बना गुस्से का जरिया? 

नाराज रिश्तेदारों ने मोहनलाल पर अचानक हमला कर दिया। हमला इतना खतरनाक था कि उन्होंने धारदार हथियार से उसकी नाक ही काट दी। ये हमला रिश्तेदारी की आड़ में पनप रही हिंसा की खौफनाक तस्वीर है।

क्या न्याय मिलेगा मोहनलाल को? 

हमले के बाद घायल मोहनलाल ने धोरीमन्ना थाने में जाकर पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि हमले के आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

क्या रिश्ते अब रहेंगे डर के साए में?

इस घटना ने समाज में रिश्तों की परिभाषा को झकझोर कर रख दिया है। सवाल उठता है-जब परिजन ही हिंसा पर उतर आएं, तो न्याय और सुरक्षा की उम्मीद कहां करें?

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी