चूरू में तारानगर थाना डूबा, कमर तक पानी आने के बाद भी ड्यूटी पर डटे रहे पुलिसवाले

Published : Aug 01, 2025, 12:59 PM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 01:08 PM IST
Rajasthan Weather Forecast Today Heavy Rain in Churu

सार

Heavy Rain in Churu :राजस्थान में हो रही बारिश ने 50 साल से ज्यादा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। धौलपुर से लेकर कोटा और सीकर तक झमाझम बारिश हो रही है। वहीं चूरू जिले में इतना पानी बरस रहा है कि तारानगर थाने में कमर तक पानी भर गया।

Rajasthan Weather Forecast Today : राजस्थान के चूरू जिले में मानसून अब कहर बनकर टूट रहा है। जुलाई के अंतिम दिन गुरुवार को जिले में औसतन 59.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो लगभग ढाई इंच होती है। तारानगर में 7 इंच, रतनगढ़ में 5 इंच, चूरू में 3 इंच और सरदारशहर में 1 इंच बारिश हुई। शहरों से लेकर गांवों तक पानी-पानी हो गया। सबसे ज्यादा चर्चा में रहा तारानगर थाना, जहां तेज बारिश के कारण थाने के अंदर तक पानी भर गया। लेकिन पुलिसकर्मी इस दौरान भी अपना फर्ज निभाते हुए ड्यटी पर डटे रहे।

भारी बारिश की वजह से चूरू जिले के सभी स्कूल बंद

पुलिस थाने में पानी घुसा तो कुछ पुलिसकर्मी थाने के गेट पर पानी में खड़े नजर आए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर यूजर तरह-तरह के कमेट्स कर रहे हैं। वहीं भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना ने एक अगस्त को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। बच्चों की सुरक्षा और आवागमन में दिक्कत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

चूरू जिले में बारिश के कहर में कई मकान गिरे

पिछले एक सप्ताह से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके के कारण चूरू जिले के चार ब्लॉकों में एक दर्जन से ज्यादा मकान गिर गए, वहीं 100 से अधिक मकानों की दीवारों में दरारें आ गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कराया जा रहा है।

2025 में राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश

 सामान्य से 166% ज्यादा मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई में अब तक 226.8 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो औसत से 132 मिमी अधिक है। जून और जुलाई को मिलाकर अब तक 391 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 166% अधिक है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी