राजस्थान: साल में 6वीं बार घटे कॉमर्शियल गैस के दाम, लेकिन घरेलू सिलेंडर एक बार भी नहीं कम?

Published : Aug 01, 2025, 12:08 PM IST
Commercial cylinder

सार

Commercial LPG Price Cut: 1 अगस्त से पेट्रोलियम कंपनियों 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम करने का ऐलान किया है। आज कॉमर्शियल सिलेंडर 34 रुपए सस्ता मिलेगा। वहीं, घरेलू गैस की कीमतों को स्थिर रखा गया है।  ₹34.50 तक सस्ता हो गया है।

Rajasthan News : राजस्थान सहित देशभर में 1 अगस्त को कई बदलाव हुए हैं। वहीं पेट्रोलियम कंपनियों एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल ने शुक्रवार को एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों का मासिक रिव्यू जारी किया। इसके तहत कॉमर्शियल उपयोग होने वाले 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर पर 34 रुपए की कटौती की गई है। यानि कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हो गया है। जबकि घरेलू उपयोग की जाने वाली एलपीजी के दाम में कोई अपडेट नहीं है। यानि इनके दाम स्थिर रखे गए हैं। बता दें कि साल में छठी बार कॉमर्शियल गैस के दाम घटाए गए हैं। लेकिन घरेलू ग्राहकों को एक बार भी राहत नहीं मिली।

राजस्थान के होटल-रेस्टोरेंट कारोबारी हुए खुश

राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत के अनुसार, अब कॉमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1659.50 रुपए तय की गई है, जो पहले 1693.50 रुपए थी। यह कटौती राज्य के सभी प्रमुख शहरों में लागू हो चुकी है और होटल-रेस्टोरेंट कारोबारियों के लिए राहत मानी जा रही है।

साल में छठी बार घटे कॉमर्शियल गैस के दाम 

2025 में यह छठा मौका है, जब कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस के दाम घटाए हैं। इससे पहले जुलाई में 58 रुपए, मई में 24.50 रुपए, अप्रैल में 40.50 रुपए, फरवरी में 6 रुपए और जनवरी में 14.50 रुपए की कटौती की गई थी। लगातार घटती कीमतें छोटे व्यापारियों और खानपान उद्योग से जुड़े लोगों के लिए राहत का संकेत हैं।

घरेलू ग्राहकों को कोई राहत नहीं

नहीं इस बार भी आम घरेलू ग्राहकों को सिलेंडर की कीमतों में कोई राहत नहीं दी गई है। वर्तमान में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 856.50 रुपए में ही उपलब्ध रहेगा। हालांकि, राज्य सरकार उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों को रियायती दरों पर सिलेंडर उपलब्ध करा रही है।

क्या है इसका असर? 

जहां एक ओर व्यापार जगत को थोड़ी राहत मिली है, वहीं आम घरेलू उपभोक्ता अब भी कीमतों में कटौती का इंतजार कर रहे हैं। त्योहारों के सीजन से पहले अगर घरेलू सिलेंडरों पर भी राहत मिलती है, तो यह करोड़ों परिवारों के लिए बड़ी राहत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी