बाड़मेर : क्या हैं खेजड़ी के पेड़? जिन्हें बचाने 363 लोगों ने कटवा दी गर्दन, विधायक ने खेत में गुजारी रात

Published : Aug 04, 2025, 01:11 PM IST
Ravindra Singh Bhati

सार

Barmer Khejri Tree Controversy :  राजस्थान के बाड़मेर में खेजड़ी के पेड़ों की कटाई को लेकर जबरदस्त विवाद और आंदोलन चल रहा है। सोलर कंपनियों पर कई गंभीर आरोप हैं कि उन्होंने सैकड़ों खेजड़ी पेड़ों को जड़ों समेत उखाड़ दिया।

Rajasthan News : राजस्थान की रेत में खेजड़ी सिर्फ एक पेड़ नहीं, बल्कि संस्कृति और पर्यावरण की सांस है। और अब यही खेजड़ी एक बार फिर खतरे में है। बाड़मेर जिले के बऱियाड़ा और खोड़ल गांव में सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ी के सैकड़ों पेड़ काटे जाने का आरोप लगा है, जिससे इलाके में बवाल मच गया है। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर #खेजड़ी_बचाओ हैशटैग से देशभर में अभियान चल पड़ा है, जो रविवार रात से एक्स (X) पर टॉप ट्रेंड कर रहा है।

बाड़मेर विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने चारपाई पर क्यों गुजारी रात

शिव विधायक ने भी बिताई धरना स्थल पर रात बाड़मेर के शिव उपखंड में जब खेजड़ी के पेड़ों की कटाई की खबरें फैलीं, तो ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया। विधायक रविंद्र सिंह भाटी खुद धरना स्थल पर पहुंचे और विरोधस्वरूप वहीं चारपाई पर रात गुजारी। किसानों का आरोप है कि सोलर कंपनियों ने प्लांट लगाने के लिए बेशकीमती खेजड़ी और अन्य पेड़ों को जड़ों समेत उखाड़ दिया। विरोध बढ़ता देख पेड़ों को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई।

खेजड़ी पेड़ का राजस्थान में क्या महत्व?

राजस्थान की सांस्कृतिक आत्मा खेजड़ी केवल पेड़ नहीं, राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान है। 1730 में खेजड़ी बचाने के लिए 363 लोगों ने अपनी गर्दन कटवा दी थी। बिश्नोई समाज की अमृता देवी और उनके परिवार के इस बलिदान ने इतिहास रच दिया था। उस बलिदान की याद में आज भी खेजड़ली में शहीदी मेला लगता है। लेकिन अब सोलर कंपनियों द्वारा रात के अंधेरे में इन्हीं पेड़ों को काटना और जलाना न सिर्फ एक आपराधिक कृत्य है, बल्कि इतिहास और प्रकृति दोनों के साथ विश्वासघात है।

बाड़मेर प्रशासन क्यों सवालों के घेरे में?

 प्रशासन स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनियों ने बिना किसी पारदर्शी प्रक्रिया के ज़मीन कब्जा ली और खेजड़ी जैसे संरक्षित पेड़ों को भी नहीं छोड़ा। प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों पहले से मिल रही सूचनाओं के बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं हुई।

अब क्या आगे होगा? विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने स्पष्ट कहा है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। पर्यावरण प्रेमियों और आम नागरिकों का कहना है कि यह मुद्दा केवल एक गांव का नहीं, बल्कि राजस्थान की पहचान और जलवायु संतुलन से जुड़ा मामला है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी